वैक्सीन अभियान मिटाएगा कोरोना का नामो-निशान

- ग्रेटर नगर-निगम के वार्ड 83 पार्षद शंकर बाजडोलिया की ओर से कल्याणपुरा में आयोजित किया गया वैक्सीनेशन कैम्प


जस्ट टुडे
जयपुर।
कोरोना महामारी का असर कम हो गया है, लेकिन अभी यह समाप्त नहीं हुई है। विशेषज्ञों की इस सलाह पर सांगानेर विधानसभा के जनप्रतिनिधि भी अमल कर रहे हैं। जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने वार्डों में कोरोना के खिलाफ मुहिम छेड़ रखी है। ऐसा ही अभियान ग्रेटर नगर-निगम के वार्ड 83 पार्षद शंकर बाजडोलिया ने चला रखा है। वार्ड वासियों को कोरोना से बचाने के लिए वैक्सीनेशन अभियान चला रखा है। 

वैक्सीनेशन कराने वालों को दिए मास्क और सैनिटाइजर


पार्षद शंकर बाजडोलिया का कहना है कि प्रदेश में अब कोरोना का डेल्टा+वैरिएंट भी आ गया है। हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि वैक्सीनेशन वाले लोगों को इससे खतरा नहीं है। ऐसे में हमने वार्डवासियों को सुरक्षित रखने के लिए लगातार वैक्सीनेशन अभियान चला रखा है। पार्षद बाजडोलिया ने बताया कि रविवार को कल्याणपुरा स्थित सरकारी स्कूल में वैक्सीन कैम्प आयोजित किया गया। इस दौरान वैक्सीन कराने वाले व्यक्तियों को मास्ट और सेनिटाइजर का भी वितरण किया गया। 

इन्होंने दिया सहयोग

वैक्सीनेशन कार्य में गुल्लाराम चौधरी, राजू यादव, अतुल पारस, गजेन्द्र सिंघल, मनीष नागर, नवल मीणा, भंवर बन्ना, आशीष यादव, सूरज, रामलाल सैनी, अर्जुन बन्ना, आनंद सिंह, राजेश बाजडोलिया, अनिल जोतड़, अजय मीणा, किशन, हिमांशु, अरशद, दिनेश गुर्जर, अजयराज आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे। 

कोरोना मुक्त और बनाना है आदर्श वार्ड

पार्षद ने बताया कि इससे पहले रामपुरा रोड स्थित सिमरन गार्डन पर व्यापार मण्डल के साथियों के लिए और सूरज गेस्ट हाउस पर आम जनता के लिए वैक्सीनेशन कैम्प लगवाया जा चुका है। बाजडोलिया ने वार्ड को कोरोना मुक्त बनाने के लिए आगे भी वैक्सीनेशन कार्य जारी रखने का संकल्प लिया। इनका सपना वार्ड को कोरोना मुक्त और आदर्श वार्ड बनाने का है। इसके लिए ये निरन्तर प्रयासशील हैं। 

Popular posts from this blog

सांगानेर में 13 ने लिया नाम वापस, अब 37 प्रत्याशी मैदान में 

सांगानेर विधानसभा के वार्ड 75 से हटे अवैध होर्डिंग

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज