अब सदन से सड़क पर पहुंचा सत्ता का संघर्ष

जस्ट टुडे की लाइव कवरेज


- सांगानेर में विधायक अशोक लाहोटी, जयपुर शहर अध्यक्ष सुनील कोठारी, भाजपा मण्डल अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा की अगुवाई में सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने बिजली  बिल के मुद्दे पर गहलोत सरकार को घेरा


- गहलोत सरकार पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप, फूंका मुख्यमंत्री का पुतला 


जस्ट टुडे
जयपुर। राजस्थान में चल रहा सियासी संघर्ष अब सदन से सड़क पर पहुंच गया है। कांग्रेस देशभर में जहां राजभवनों का घेराव कर रही है, वहीं अब भाजपा ने भी कांग्रेसनीत राज्यों में मोर्चा खोल दिया है। मंगलवार को सांगानेर में विधायक अशोक लाहोटी और भाजपा शहर अध्यक्ष सुनील कोठारी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बिजली के बिलों का मुद्दा बनाकर गहलोत सरकार पर निशाना साधा। भाजपा मण्डल अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा की अगुवाई में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मालपुरा बिजली घर के सामने गहलोत सरकार की ओर से लॉकडाउन अवधि में बिजली के बिल माफ नहीं करने को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया। भाजपा ने कहा कि गहलोत सरकार ने तीन माह के बिजली बिल माफ करने के बजाय बिलों में वृद्धि कर दी है। इससे कोरोना महामारी से त्रस्त जनता इस आर्थिक बोझ से पस्त हो गई है। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता त्रिलोक चौधरी, भगवान सिंह जादौन, भाजपा आईटी प्रमुख संजय, महेन्द्र कुमावत सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
मौके पर शान्ति व्यवस्था के लिए पुलिस बल और दंगा नियंत्रण दस्ता भी मौजूद था। 


गहलोत सरकार ने लगाया जनता को करंट



इस दौरान विधायक लाहोटी ने कहा कि राज्य की गूंगी-बहरी गहलोत सरकार होटल में छिपकर बैठी है, वहीं जनता कोरोना से मर रही है। उन्होंने कहा कि जनता कोरोना महामारी में आर्थिक मार से त्रस्त थी, वहीं गहलोत सरकार ने राहत देने के बजाय बिजली के बिल दोगुने भेजकर जनता को ठगने का कार्य किया है। लाहोटी ने कहा कि कांग्रेस सरकार लॉक डाउन अवधि में बिजली बिलों को माफ करने की अपनी स्वयं की घोषणा से ही मुकर गई। इसके उलट सरकार ने बिजली के बढ़े हुए बिल देकर जनता को करंट लगा दिया है। विधायक लाहोटी ने पिछले तीन माह के बिजली बिलों को माफ करने और वृद्धि को तुरंत वापस लेने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो फिर सांगानेर के 39 वार्डों में कांग्रेस सरकार के वादाखिलाफी को लेकर मुख्यमंत्री का पुतला व बिजली बिलों की होली जलाकर जनआंदोलन किया जाएगा।


सरकार होटल में मस्त, जनता पस्त



जयपुर शहर भाजपा अध्यक्ष सुनील कोठारी ने बिजली बिलों की माफी और बिलों में वृद्धि को लेकर समूचे जयपुर शहर में जनआंदोलन करने की चेतावनी दी। वहीं भाजपा मण्डल अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा ने कहा कि जनता कोरोना से त्रस्त है और गहलोत सरकार होटलों में मस्त है। उन्होंने कहा कि बिजली के बिल माफ करने के बजाय जनता को बढ़े हुए बिल थमा दिए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत होटल से बाहर निकलकर जनता के दुख-दर्द को दूर करें। 


गहलोत का फूंका पुतला



विधायक लाहोटी, शहर अध्यक्ष कोठारी और भाजपा मण्डल अध्यक्ष की अगुवाई में करीब 150 भाजपा कार्यकर्ताओं ने मालपुरा बिजली घर कार्यालय के सामने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला फूंका, इसमें सैकड़ों बिजली के बिलों की भी होली जलाई गई। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। 


Popular posts from this blog

सांगानेर में 13 ने लिया नाम वापस, अब 37 प्रत्याशी मैदान में 

सांगानेर विधानसभा के वार्ड 75 से हटे अवैध होर्डिंग

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज