सांगानेर में 5 और पॉजिटिव, आंकड़ा पहुंचा 183

- सांगानेर में मुहाना रोड पर एक संक्रमित, शेष 4 पॉजिटिव प्रताप नगर क्षेत्र के 


जस्ट टुडे
जयपुर। सांगानेर क्षेत्र में गुरुवार रात को 5 जने और कोरोना पॉजिटिव मिले। गुरुवार देर रात मिले 5 संक्रमितों में से एक सांगानेर का है। वहीं शेष 4 प्रताप नगर के हैं। सांगानेर क्षेत्र में 16 दिनों के दौरान 95 लोग कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं। वहीं पिछले 72 दिनों की बात करें तो सांगानेर क्षेत्र में 183 लोग पॉजिटिव आ चुके हैं। 


यहां-यहां मिले संक्रमित



सांगानेर सीएचसी में सर्जन डॉ. राम राय
ने बताया कि गुरुवार देर रात सांगानेर स्थित मुहाना मण्डी के पास उरबाना ज्वैल्स में 30 वर्षीय पुरुष पॉजिटिव मिला है। जुकाम, बुखार होने पर इसने महात्मा गांधी में टेस्ट कराया, जिसमें इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं प्रताप नगर के सेक्टर 10 में एक 28 वर्षीय पुरुष, सेक्टर 18 में 23 वर्षीय पुरुष में पॉजिटिव मिले हैं। वहीं प्रताप नगर में टोल टैक्स के पास स्थित गोवर्धन नगर में भी एक 29 वर्षीय महिला पॉजिटिव मिली है। एक अन्य पॉजिटिव भी प्रताप नगर में मिला है, जिसके पते की पुष्टि नहीं हो पाई है। 


Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज