12वीं कला वर्ग में लहराया परचम, हासिल किए 95 प्रतिशत अंक

जस्ट टुडे
जयपुर। जयपुर जिले की प्रतिभाएँ अपनी मेहनत के दम पर माता-पिता और अध्यापकों का नाम रौशन कर रही हैं। ऐसी ही प्रतिभाएं हैं जिन्होंने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 12वीं कला वर्ग परिणाम में 95 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।


जयपुर के वीकेआई रोड नंबर 17 स्थित ए टैलेंट सर्च पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा विधि गोस्वामी ने 12वीं कला वर्ग परिणाम में 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इसका श्रेय विधि ने माता-पिता और अध्यापकों को दिया है। विधि का कहना है कि वह रोजाना नियमित रूप से 5 से 6 घंटे पढाई करती थी।


फिर लहराया परचम



वही, इमली फाटक स्थित नेशनल पब्लिक सी. सै. स्कूल ने गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी कक्षा 12वी का शत- प्रतिशत परिणाम देकर अपना परचम लहराया है। इस वर्ष 12वी कला वर्ग में दो छात्रों राकेश कुमार 95.40% एवं नितेश महावर 94.80% ने सर्वोच्च अंक प्राप्त कर विद्यालय का एवं अपने अभिभावकों का नाम रोशन किया है। इस उपलक्ष में दोनों छात्रों को विद्यालय के सचिव डॉ. रोहित यादव, निदेशक ज्योति शर्मा एवं प्रधानाचार्य लवकुश चौधरी व समस्त स्टाफ ने बधाई दी।


Popular posts from this blog

सांगानेर में 13 ने लिया नाम वापस, अब 37 प्रत्याशी मैदान में 

सांगानेर विधानसभा के वार्ड 75 से हटे अवैध होर्डिंग

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज