सांगानेर में देर रात 9 और पॉजिटिव, सीतापुरा में 2

- सांगानेर के कागजी मोहल्ले सहित 6 जगह मिले संक्रमित, शेष 3 पॉजिटिव प्रताप नगर क्षेत्र के 


जस्ट टुडे
जयपुर। सांगानेर क्षेत्र में शुक्रवार रात को 9 जने और कोरोना पॉजिटिव मिले। वहीं दो पॉजिटिव सीतापुरा में भी मिले हैं। इनमें से 6 पॉजिटिव सांगानेर और तीन प्रताप नगर के हैं। खास बात यह है कि सांगानेर में कागजी मोहल्ले में भी एक पॉजिटिव मिला है। सांगानेर क्षेत्र में 17 दिनों के दौरान 104 लोग कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं। वहीं पिछले 73 दिनों की बात करें तो सांगानेर क्षेत्र में 192 लोग पॉजिटिव आ चुके हैं। 


कागजी मोहल्ले में फिर दस्तक



चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार रात जारी आंकड़ों के मुताबिक
सांगानेर के कागजी मोहल्ले में एक 15 साल का नाबालिग कोरोना पॉजिटिव मिला है। इसे लक्षण होने पर परिजन इसे दिखाने महात्मा गांधी अस्पताल ले गए, वहां पर कोरोना टेस्ट हुआ। शुक्रवार रात आई रिपोर्ट में इसके संक्रमण की पुष्टि हुई है। ज्ञात हो कि सांगानेर में कागजी मोहल्ले से ही कोरोना की शुरुआत हुई थी। 


सांगानेर में और यहां मिले संक्रमित


इसके अलावा सांगानेर में तारों की कूंट स्थित सूर्य नगर में 46 वर्षीय महिला, आबकारी थाने के पास स्थित बुद्धसिंहपुरा में संस्कार चौधरी नगर में 52 वर्षीय महिला, सिद्धार्थ नगर में 28 वर्षीय व्यक्ति, मोती विहार कॉलोनी में 59 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। एक और पॉजिटिव भी सांगानेर का है, जिसका पता कंफर्म नहीं हुआ है। 


प्रताप नगर में तीन पॉजिटिव


प्रताप नगर में सेक्टर 8 में दो कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति मिले हैं। इनमें से एक की उम्र 27 वर्ष और दूसरे की उम्र 31 वर्ष है। वहीं प्रताप नगर में एक और पॉजिटिव मिला है, जिसका पता कंफर्म नहीं हुआ है। 


महात्मा गांधी अस्पताल का कर्मचारी पॉजिटिव


सीतापुरा स्थित महात्मा गांधी अस्पताल का 29 वर्षीय कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिला है। लक्षण होने पर इसका कोरोना टेस्ट किया गया, जिसकी शुक्रवार रात को आई रिपोर्ट में संक्रमित पाया गया है। इसके अलावा सीतापुरा स्थित ऊर्जा विहार में भी 31 वर्षीय व्यक्ति पॉजिटिव मिला है।


Popular posts from this blog

सांगानेर में 13 ने लिया नाम वापस, अब 37 प्रत्याशी मैदान में 

सांगानेर विधानसभा के वार्ड 75 से हटे अवैध होर्डिंग

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज