पिंकसिटी का काज...अयोध्या में राम करेंगे राज 

- आराध्य श्री गोविंददेव जी मन्दिर और मोती डूंगरी गणेश जी मन्दिर की मिट्टी अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर की नींव में शोभा बनेगी: सतीश डॉ. पूनियां



जस्ट टुडे

जयपुर। अगले महीने, 5 अगस्त को भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण की नींव रखी जाएगी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने कहा कि करोड़ों हिंदुओं की आस्था के प्रतीक भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण का शुभारंभ 5 अगस्त को होगा, एक कार सेवक की हैसियत से मैं दोनों बार कार सेवा का साक्षी रहा हूं, मेरे जैसे असंख्य कार्यकर्ताओं के लिए यह गौरव का क्षण होगा।


छोटी काशी के लिए गौरव का क्षण


डॉ. पूनियां ने कहा है कि जयपुर के आराध्य देव भगवान श्री गोविंददेव जी की और श्री मोती डूंगरी गणेश जी मंदिर की मिट्टी अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर की नींव में शोभा बनेगी। हमारी गुलाबी नगरी छोटी काशी के लोगों के लिए आज यह खुशी के एवं ऐतिहासिक क्षण है। 


ऐतिहासिक नजारे को देखेगी पूरी दुनिया 


उन्होंने कहा कि राजस्थान के लिए और राजस्थान के उन करोड़ों लोगों के लिए, जिन्होंने उस आंदोलन में शिरकत की, उन सभी देशवासियों के लिए यह गौरव का क्षण है। पूनिया ने कहा कि राम मंदिर को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दृढ़ इच्छाशक्ति रही। प्रधानमंत्री राम मंदिर निर्माण शिलान्यास के विशेष रूप से साक्षी रहेंगे, इस ऐतिहासिक नजारे को पूरी दुनिया देखेगी।


Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज