सांगानेर सीएचसी को प्रथम पुरस्कार 

- परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत नसबंदी के रिकॉर्ड ऑपरेशन करने पर हुआ चयन


जस्ट टुडे
जयपुर। चिकित्सा विभाग की ओर से नसबंदी जागरूकता कार्यक्रम के चलते लोगों में इसका रुझान बढ़ रहा है। परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत सांगानेर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में समय-समय पर नसबंदी शिविर आयोजित किए गए।



सांगानेर सीएचसी प्रभारी डॉ. देश दीपक अरोड़ा के कुशल नेतृत्व की वजह से शिविरों में रिकॉर्ड नसबंदी के ऑपरेशन किए गए। कई एकदिवसीय शिविरों में तो 40 महिलाओं की भी रिकॉर्ड नसबंदी की गई। 


स्टाफ को दिया श्रेय



सीएचसी प्रभारी ने बताया कि रिकॉर्ड नसबंदी करने पर परिवार कल्याण विभाग की ओर से सीएमएचओ जयपुर द्वितीय में सांगानेर सीएचसी को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया। कोरोना की वजह से समारोह आयोजित नहीं किया गया। ऐसे में पुरस्कार की घोषणा ऑनलाइन वेबीनार के जरिए ही की गई। उन्होंने इसका श्रेय सभी स्टाफ को दिया है। 


इनका रहा सहयोग


डॉ. अरोड़ा ने बताया कि ऑपरेशन में सहयोग करने वाले डॉक्टरों में सर्जन डॉ. राम राय शर्मा का भरपूर सहयोग रहा। इसके अलावा अन्य डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ ने भी अपनी भरपूर सेवाएं दी। 


Popular posts from this blog

सांगानेर में 13 ने लिया नाम वापस, अब 37 प्रत्याशी मैदान में 

सांगानेर विधानसभा के वार्ड 75 से हटे अवैध होर्डिंग

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज