लोगों के दर पहुंचे 'भगवान'...दी दवा...रोग हवा
- राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के तहत टीलावाला गांव में लगा नि:शुल्क शिविर
- बीपी, शुगर सहित मौसमी बीमारियों से ग्रसित मरीजों हुए लाभान्वित
जस्ट टुडे
जयपुर। राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के तहत शुक्रवार को नि:शुल्क चिकित्सा आउटरीच शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर सीएमएचओ द्वितीय डॉ. हंसराज भदालिया के निर्देश के तहत प्रताप नगर के टीलावाला गांव में लगाया गया। शिविर में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्रताप नगर के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. दयाराम चौधरी और डॉ. शक्तिभान उदय ने अपनी सेवाएं दी।
150 मरीज ने उठाया लाभ
चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. दयाराम चौधरी ने बताया कि शिविर में करीब 150 मरीजों को नि:शुल्क चिकित्सकीय परामर्श और दवाइयां दी गईं। इन मरीजों में डायबिटीज, बीपी, बुखार, खांसी, जुकाम के थे, वहीं काफी संख्या में बच्चे भी आए थे। उन्होंने बताया कि शिविर में बीपी और शुगर की जांच भी कई।
लोगों ने स्वास्थ्य वॉरियर्स को दिया धन्यवाद
कोरोना काल में शिविर लगने से क्षेत्र के लोग प्रसन्नचित दिखे। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के चलते मौसमी बीमारी होने पर भी अस्पताल जाने से डर लगता है, लेकिन, चिकित्सा सुविधाएं घर के पास आने से ही सारी परेशानियां दूर हो गईं। उन्होंने सभी स्वास्थ्य वॉरियर्स को तहेदिल से धन्यवाद दिया।