गहलोत ने राज्यपाल से की मुलाकात...फ्लोर टेस्ट की तैयारी

- सीएम ने पायलट गुट पर साधा निशाना, बिना उनके भी है सरकार के पास पूर्ण समर्थन  



जस्ट टुडे

जयपुर। हाईकोर्ट के बाद अब राजस्थान का सियासी घमासान सुप्रीम कोर्ट तक जा पहुंचा है। इस बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को कहा कि वे जल्द ही विधानसभा सत्र बुलाएंगे और उनकी सरकार बहुमत साबित करेगी। मीडिया से बात करते हुए गहलोत ने कहा कि बहुमत हमारे साथ है, सभी कांग्रेस विधायक एकजुट हैं। इस बारे में गहलोत ने देर शाम राजभवन में राज्यपाल कलराज मिश्र से भी मुलाकात की। 


हमारे पास बहुमत 


पत्रकारों से बात करते हुए सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि जो विधायक असंतुष्ट होकर सचिन पायलट के साथ हैं वो भी इस सत्र में शामिल होंगे। सीएम ने सचिन पायलट गुट की ओर इशारा करते हुए कहा कि उनके बिना भी हमारे पास पूर्ण बहुमत है। इस बहुमत के आधार पर हम सदन में जाएंगे और इसे साबित करेंगे। सीएम के इस बयान से साफ संकेत है कि गहलोत सरकार विधानसभा में फ्लोर टेस्ट की तैयारी कर रही है।


अमरीका में टेप की जांच कराने को तैयार : गहलोत


इस दौरान सीएम ने ऑडियो टेप मामले में कहा कि टेप पूरी तरह सही है। जनता जान रही है कि इस ऑडियो टेप की सच्चाई। लेकिन फिर भी अगर बीजेपी को इसमें सत्यता नजर नहीं आ रही है, तो राजस्थान और दिल्ली की एसएफएल टीम की बजाए हम इसे अमरीका की एसएफएल टीम के पास भी भेजने के लिए तैयार है, जिससे इसकी प्रामाणिकता साफ हो जाएं।


Popular posts from this blog

सांगानेर में 13 ने लिया नाम वापस, अब 37 प्रत्याशी मैदान में 

सांगानेर विधानसभा के वार्ड 75 से हटे अवैध होर्डिंग

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज