जनता की इम्युनिटी में जोर...सरकार की कमजोर : पूनिया

- मुख्यमंत्री होटल से बाहर निकलें, मंत्री एवं विधायकों को भी खुला छोड़ें, जिससे प्रदेश की जनता के काम हो सकें: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष


जस्ट टुडे
जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने प्रदेश भाजपा कार्यालय में आज पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखने पर जवाब दिया। डॉ. पूनियां ने कहा कि कोरोना संकटकाल में राजस्थान की जनता की इम्युनिटी क्षमता अच्छी है, इसलिए कोरोना से तो प्रदेश की जनता बच जाएगी, लेकिन कांग्रेस की इम्युनिटी पावर कमजोर लगती है।



डॉ. पूनियां ने मुख्यमंत्री द्वारा पीएम को लिखे पत्र पर कहा कि मुख्यमंत्री ने अपनी नैतिक तौर पर हार मान ली है। 
एक सवाल के जवाब में डॉ. पूनियां ने कहा कि राज्य में फसलों पर  टिड्डियों का हमला, कोरोना का संकट, रोजगार पर बात करने और इन मुद्दों पर काम करने के ​बजाए मुख्यमंत्री अपनी सरकार को लेकर एक होटल में बैठे हैं, जनता पूछ रही है कि राज्य में सरकार कहां पर है? ऐसे में मुख्यमंत्री को चाहिए कि खुद भी होटल से बाहर निकलें और मंत्रियों व विधायकों को भी खुला छोड़ें, जिससे वो अपने क्षेत्र में जाएं, जहां पर प्रदेश की आम जनता इस संकटकाल में उनको ढूंढ रही है, जिससे उनके काम हो सकें।


Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज