राजस्थान में फिर टूटा कोरोना का रिकॉर्ड, एक दिन में मिले 1120 मरीज
- अलवर में मिले सबसे ज्यादा 313 कोरोना पॉजिटिव
जस्ट टुडे
जयपुर। राजस्थान में भी अब दिनों दिन कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। यहां शनिवार को एक बार फिर मरीजों में रिकॉर्ड तोड़ वृद्धि हुई। पिछले रिकॉर्ड को तोड़ते हुए शनिवार को यहां कुल 1120 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए। ऐसे में अब यहां कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 35,298 पहुंच चुकी है।
कहां कितने मिले मरीज
चिकित्सा विभाग के आंकड़ों के अनुसार अलवर जिला शनिवार को फिर से मरीजों की संख्या मिलने में पहले स्थान पर रहा। अलवर में शनिवार को 313 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले। इसके अलावा अजमेर में 67, बांसवाड़ा में 16, बाड़मेर में 56, भीलवाड़ा में 46, जयपुर में 93, जोधपुर में 271, कोटा में 80 और पाली में 29 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए। प्रदेश में शनिवार को कोरोना के कारण कुल 11 लोगों की मौत हुई। इनमें सबसे अलवर में 6 मरीजों की मौत हुई। इसके अलावा कोटा में 3, नागौर और झुंझुनू में एक-एक मौत हुई।
जयपुर में मिले 93 मरीज
शनिवार को जयपुर में सबसे ज्यादा 9 मरीज मानसरोवर में मिले। इसके अलावा सोडाला और सांगानेर में 6-6 , अजमेर रोड , जगतपुरा और शास्त्री नगर में 5 -5, वैशाली नगर में 4, ब्रह्मपुरी, जवाहर नगर, झालाना, महेश नगर ,मालवीय नगर और टोंक रोड इलाके में 3-3 , अंबाबाड़ी, सी स्कीम, दुर्गापुरा ,गोपालपुरा, गोविंदगढ़ , जामडोली , झोटवाड़ा, एमडी रोड और टोंक फाटक इलाके में दो-दो कोरोना पाजिटिव मरीज मिले। आमेर, बनीपार्क, बापूनगर, किशनपोल, कोटपूतली, मुरलीपुरा, राजापार्क, रामगढ़ मोड़, सिरसी, एसएमएस और विद्याधर नगर में एक-एक मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले।