भाजपा विधायक दिलावर ने हाईकोर्ट में पुनः दायर की याचिका
- बसपा विधायकों के मामले में दायर की फ्रेश याचिका
जयपुर
जस्ट टुडे। भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री मदन दिलावर ने 28 जुलाई को पुनः हाईकोर्ट में फ्रेश याचिका दायर की है। दिलावर ने याचिका का आधार बताते हुए कहा कि विधानसभा अध्यक्ष ने हमको बिना सुने ही हमारी अपील को निस्तारित कर दिया, जबकि हमने 6 मार्च को अपील की हुई थी और आज लगभग 4 माह से अधिक समय होने के बाद याचिका को निस्तारित कर दिया और इस बीच हमारा पक्ष ही नहीं सुना गया।
वो सुनते तो हम अपना पक्ष रखते, जबकि कांग्रेस के आवेदन अपील को उसी दिन नोटिस के आदेश हो गये और नोटिस जारी कर दिये, रात्रि 1.00 बजे तक नोटिस को सम्बन्धित विधायकों के घरों पर चस्पा करवा दिया। दिलावर ने कहा कि इससे लगता है कि विधानसभा अध्यक्ष महोदय ने पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाया है।
पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर की याचिका खारिज
उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष को टैक्निकल ग्राउण्ड पर याचिका को खारिज नहीं करना चाहिए था, जबकि दल-बदल जैसी याचिकाओं के सम्बन्ध में अगर कोई छोटी-बड़ी गलतियां रह जाती हैं, तो उन्हें दुरूस्त करवा लिया जाता है और ऐसी याचिकाओं को मैरिट के आधार पर निरस्त किया जाता है। मुझे इससे लगता है कि विधानसभा अध्यक्ष ने पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर मेरी याचिका को निरस्त किया है।