सांगानेर में 4 और प्रताप नगर में 5 पॉजिटिव
- प्रिन्टर्स नगर प्रथम, गोकुलपुरी, आजाद नगर के साथ ही सेक्टर 8, 10 और 17 में भी मिले कोरोना संक्रमित
जस्ट टुडे
जयपुर। सांगानेर क्षेत्र में गुरुवार रात को एक साथ 9 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इससे पहले सांगानेर क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से रोज 5 पॉजिटिव मरीज मिल रहे थे। गुुरुवार रात को मिले 9 कोरोना पॉजिटिव में पांच पुरुष और चार महिला हैं। सांगानेर क्षेत्र में पिछले 10 दिनों के दौरान 63 लोग कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं। वहीं पिछले 66 दिनों की बात करें तो सांगानेर क्षेत्र में 151 लोग पॉजिटिव आ चुके हैं।
प्रताप नगर में इतने पॉजिटिव
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार रात जारी आंकड़ों के मुताबिक सांगानेर क्षेत्र में 9 पॉजिटिव मिले हैं। इनमें से 5 प्रताप नगर के हैं और शेष सांगानेर के हैं। प्रताप नगर के सेक्टर 8, सेक्टर 10 और सेक्टर 17 में एक-एक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। वहीं एक प्रताप नगर स्थित गोवर्धन पुरा में कोरोना संक्रमित मिला है। इनके अलावा प्रताप नगर में एक और कोरोना पॉजिटिव है, जिसके पते की तस्दीक नहीं हो पाई है।
सांगानेर में यहां मिले पॉजिटिव
सीताबाड़ी में राम मन्दिर के पीछे स्थित प्रिन्टर्स नगर प्रथम, एयपोर्ट के सामने स्थित गोकुल पुरी में एक-एक पॉजिटिव मिला है। वहीं सांगानेर थाने के पास स्थित आजाद नगर में दो पॉजिटिव मिले हैं। संभवतया: ये दोनों पॉजिटिव एक ही परिवार के हैं। सभी को आइसोलेट कर दिया गया है।