सांगानेर में दो और पॉजिटिव

- कोहिनूर रेजीडेंसी और आनंदा सिटी में दो कोरोना संक्रमित


जस्ट टुडे
जयपुर। सांगानेर क्षेत्र में बुधवार को दो और कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। बुधवार को मिले दोनों संक्रमित सांगानेर के हैं। इनमें से एक बच्ची है और दूसरा पुरुष है। सांगानेर क्षेत्र में 15 दिनों के दौरान 83 लोग कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं। वहीं पिछले 71 दिनों की बात करें तो सांगानेर क्षेत्र में 171 लोग पॉजिटिव आ चुके हैं। 


पहले आए थे पिता पॉजिटिव



सांगानेर सीएचसी प्रभारी डॉ. देश दीपक अरोड़ा ने बताया कि सांगानेर स्थित कोहिनूर रेजीडेंसी में एक बच्ची पॉजिटिव आई है। इससे पहले इस बच्ची के पिता भी पॉजिटिव आ चुके हैं। पिता के पॉजिटिव आने के बाद ही सैम्पलिंग की गई, जिसमें बच्ची की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं मुहाना रोड स्थित आनंदा सिटी में भी एक व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। इसे आरयूएचएस में क्वारेंटाइन कर दिया गया है। 


 


Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज