राजस्थान में बढ़ रहा कोरोना, मिले 1144 पॉजिटिव मरीज

- अलवर में मिले 253 सबसे ज्यादा, जयपुर में 102


जस्ट टुडे
जयपुर। राजस्थान में दिनोंदिन कोरोना मरीजों का दायरा बढ़ता जा रहा है।  बुधवार को यहां कुल 1144 लोग पॉजिटिव मिले। इसके बाद यहां कुल मरीजों की संख्या 39780 पहुंच चुकी है। 


कहां कितने मिले मरीज



राजस्थान के अलवर जिले में बुधवार को 253 पॉजिटिव मरीज मिले, इसके साथ ही यहां कुल मरीजों की संख्या 3614 पहुंच चुकी है। बात करें जयपुर की तो यहां 102 मरीज पॉजिटिव मिले इन्हें मिलाकर यहां 5139 मरीज कोरोना पॉजिटिव है।  इसके साथ ही बुधवार को बाड़मेर में 53, भरतपुर में 51, जोधपुर में 154 , कोटा में 45 , पाली में 76 , सीकर में 57 और उदयपुर में 79 मरीज पॉजिटिव मिले। वही कोरोना के कारण मरने वालों की संख्या की बात करें तो अब तक 654 लोगों की मौत हो चुकी है। पूरे प्रदेश में बुधवार को 10 लोगों ने कोरोना के कारण जान गवाई। 


जयपुर में सामने आए 102 मरीज


जयपुर में बुधवार को सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज झोटवाड़ा और मालवीय नगर में 10-10 मिले। इसके अलावा कोटपूतली में 6, सांगानेर में 8, शास्त्री नगर में 7 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले। दुर्गापुरा, गांधीनगर ,मानसरोवर में 5 -5 ,लाल कोठी और विद्याधर नगर इलाके में 4-4 ,ब्रह्मपुरी चाकसू s.m.s. अस्पताल में 3-3,  अजमेर रोड, जगतपुरा, जमवारामगढ़, लूनियावास, मुरलीपुरा , रामगंज, टोंक रोड और वैशाली नगर में 2-2,  बनीपार्क, बापुनगर, सी स्कीम में 2 -2 ,जवाहर नगर ,महेश नगर, माणक चौक, फागी, फुलेरा, सीतापुरा ,सोडाला, टोंक फाटक और विराट नगर क्षेत्र में एक-एक मरीज पॉजिटिव मिले।


Popular posts from this blog

सांगानेर में 13 ने लिया नाम वापस, अब 37 प्रत्याशी मैदान में 

सांगानेर विधानसभा के वार्ड 75 से हटे अवैध होर्डिंग

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज