सांगानेर में एक और मिला पॉजिटिव 

- पेशे से कारीगर, मुहाना मण्डी रोड पर रहता है


जस्ट टुडे
जयपुर। सांगानेर में मंगलवार को एक और पॉजिटिव मिला है। यह कारीगर है। इसके पिता पॉजिटिव थे, उसके बाद इसने स्वयं ही अपना कोरोना टेस्ट कराया, जिसकी जांच रिपोर्ट में यह पॉजिटिव आया है। पिछले 44 दिनों के दरम्यान सांगानेर क्षेत्र में 84 लोग पॉजिटिव मिल चुके हैं। 


खुद ही कराया टेस्ट, आया पॉजिटिव



सांगानेर सीएचसी में तैनात सर्जन डॉ. राम राय शर्मा ने बताया कि पॉजिटिव सांगानेर में मुहाना मण्डी रोड पर रहता है। यह मकान बनाने का कार्य करता है। इसके पिता बीमार थे और अजमेर के अस्पताल में भर्ती थे। यह उनसे मिलने गया था। बाद में पिता की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इस पर इसने स्वयं ही प्रताप नगर स्थित महात्मा गांधी अस्पताल में कोरोना टेस्ट कराया, जिसमें मंगलवार को आई रिपोर्ट में पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। इसे प्रताप नगर स्थित आरयूएचएस में आइसोलेट कर दिया गया है। वहीं परिवार के दो सदस्यों को होम क्वारेंटाइन कर दिय गया है। 


Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज