कलक्ट्रेट सर्किल पर कैण्डल मार्च से दी शहीदों को श्रद्धांजलि
- भारत-तिब्बत सहयोग मंच जयपुर जिला इकाई ने सैनिकों की शहादत को किया सलाम
- बलवान घाटी में चीनी सैनिकों ने धोखे से कर निहत्थे भारतीय सैनिकों पर कर दिया था हमला
जस्ट टुडे
जयपुर। भारत-तिब्बत सहयोग मंच जयपुर जिला इकाई ने बलवान घाटी में 15 जून को चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़प में शहीद हुए भारत के वीर सपूत सैनिकों की शहादत को सलाम करते हुए श्रद्धांजलि दी व शहीदों के सम्मान में कलक्ट्रेट सर्किल तक कैंडल मार्च निकाला।
भारत तिब्बत सहयोग मंच के प्रांत अध्यक्ष कौशल शर्मा ने बताया कि भारत तिब्बत सहयोग मंच पिछले 21 वर्ष से चीन की आर्थिक कमर तोडऩे के लिए चीनी सामान का बहिष्कार करने के लिए जन जागरण में लगा हुआ है।
जनता में है आक्रोश
भारत तिब्बत सहयोग मंच के महामंत्री व जयपुर जिला प्रभारी कमलेश कुमार टांक ने बताया कि वर्तमान में चीन ने अपनी साम्राज्यवादी एवं विस्तारवादी नीति के तहत भारत में घुसपैठ की है, जिसके विरोध में पूरे देश की जनता में आक्रोश है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर स्वदेशी अपनाने की मुहिम चल पड़ी है। लोकल व वोकल के सिद्धांत पर चल रहे हैं।
ये भी थे मौजूद
कार्यक्रम में जयपुर जिला अध्यक्ष इन्द्रेश अग्रवाल, महामंत्री उमेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र गुप्ता, दिलीप गहलोत, युवा अध्यक्ष अभिषेक राज, महामंत्री सुरेंद्र कंडेरा, अमित गोयल, महिला विभाग से नीलम खण्डेलवाल, उमा राठौड़ व मनीषा सोनी ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।