सांगानेर में 2 और मिले पॉजिटिव
- अनीता कॉलोनी और दुसाद गार्डन में एक-एक पॉजिटिव
- पिछले 33 दिनों में मिल चुके हैं 79 कोरोना संक्रमित
जस्ट टुडे
जयपुर। सांगानेर में गुरुवार रात को भी 2 और कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें से एक अनीता कॉलोनी और एक दुसाद गार्डन का निवासी है। इससे पहले बुधवार रात को भी सांगानेर ब्लॉक में 10 कोरोना पॉजिटिव मिले थे। बीते 33 दिनों के दौरान सांगानेर क्षेत्र में करीब 79 लोग पॉजिटिव मिल चुके हैं।
स्वेच्छा से कराई थी जांच
सांगानेर सीएचसी प्रभारी डॉ. देश दीपक अरोड़ा ने बताया कि गुरुवार रात को सांगानेर में रामपुरा रोड स्थित अनीता कॉलोनी में एक व्यक्ति पॉजिटिव मिला है। यह सीतापुरा इण्डस्ट्री क्षेत्र में किसी फैक्ट्री में ड्राइवर का कार्य करता है। इसने स्वेच्छा से ही कोरोना टेस्ट करवाया था। इसकी गुरुवार को आई जांच रिपोर्ट में इसकी पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। इसे प्रताप नगर स्थित आरयूएचएस में आइसोलेट किया जा रहा है।
शुगर का मरीज था, एसएमएस दिखाने गया था
सांगानेर सीएचसी में सर्जन डॉ. राम राय शर्मा ने बताया कि सांगानेर में चौरडिय़ा पेट्रोल पम्प के पीछे स्थित दुसाद गार्डन में भी एक व्यक्ति के कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। यह डायबिटीज का मरीज था। एसएमएस में दिखाने गया था, वहां इसकी कोविड-19 जांच की गई। जिसकी रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।