जनता के लिए सांगानेर विधायक ने की 'भीष्म प्रतिज्ञा'

- श्योपुर मण्डल में चक गैटोर की 26 कॉलोनियों में साइकिल से घूमे विधायक लाहोटी 


- लोगों ने बताई पेयजल समस्या, लाहोटी ने निकारण नहीं होने तक लिया माला और साफा नहीं पहनने का प्रण


जस्ट टुडे
जयपुर। सांगानेर विधानसभा के वाशिंदे पेयजल की समस्या को लेकर परेशान है। यूं तो पेयजल की समस्या सांगानेर विधानसभा में सालभर ही रहती है। लेकिन, गर्मी के दौरान पेयजल मांग बढऩे से इसकी किल्लत और भी बढ़ जाती है। सांगानेर विधानसभा की कई कॉलोनियां वर्षों से पेयजल लाइन के लिए तरस रही हैं तो कहीं पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त पड़ी हैं। कहीं लोग निजी टैंकरों से पानी मंगवाने को मजबूर हैं तो कहीं पर लोग कई किमी. दूर से पानी लाने को मजबूर हैं। पेयजल की विकराल समस्या को देखते हुए सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी ने गुरुवार को साइकिल यात्रा की। विधायक साइकिल से श्योपुर मण्डल में घर-घर पहुंचे और पेयजल की समस्या सुनी। इस दौरान सांगानेर भाजपा मण्डल अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा, श्योपुर मण्डल अध्यक्ष रामकरण सैनी भी साथ थे। 


कहीं लाइन नहीं तो कहीं प्रेशर



श्योपुर मण्डल में चक गैटोर की 26 कॉलोनियों में और सांगानेर विधायक लाहोटी के साथ करीब 50 साइकिल सवार कार्यकर्ता भी थे। कार्यकर्ताओं के साथ विधायक ने चक गैटोर की करीब 26 कॉलोनियों का दौरा किया। वहां लोगों की समस्या सुनी। लोगों ने बताया कि गैर अप्रूव्ड कॉलोनियों में पेयजल लाइन नहीं है, वहीं अप्रूव्ड कॉलोनियों में प्रेशर से पानी नहीं आता है, ऐसे में परिवार को पीने का पानी भी भरपूर नहीं मिल रहा है। भूमिगत जल स्तर कम होने से कई ट्यूबवैल सूख गए हैं और कई ट्यूबवैल का पानी नीचे गहरा चला गया है। ऐसे में श्योपुर मण्डल में पेयजल की समस्या है। 


अधिकारियों को बुलाया मौके पर, धरने की चेतावनी



उन्होंने लोगों की समस्या को देखते हुए मौके पर ही जलदाय विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर बुलाया और जल्द से जल्द पेयजल की समस्या का निराकरण कराने को कहा। विधायक ने अधिकारियों को चेतावनी दी, यदि पेयजल की समस्या का शीघ्र निकारण नहीं होता है तो बड़ा धरना दिया जाएगा। 


...और ले लिया यह प्रण


विधायक लाहोटी ने प्रण लिया कि सांगानेर विधानसभा में जब तक पेयजल समस्या दूर नहीं हो जाती, तब तक वे साफा और माला नहीं पहनेंगे। 


Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल