कोरोना से जनता आहत, पानी-बिजली माफी से दो राहत

- भाजपा प्रतिनिधि मंडल कलक्टर से मिला, बिजली-पानी बिल माफी को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन 



विज्ञापन 


जस्ट टुडे
जयपुर। भाजपा का एक प्रतिनिधि मण्डल शुक्रवार को जयपुर कलक्टर डॉ. जोगाराम से मिला। शहर भाजपा की अगुवाई में मिले प्रतिनिधि मण्डल ने कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर पिछले तीन महीने के बिजली बिल और पानी  बिल माफ करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। भाजपा नेताओं ने कलक्टर को अवगत कराया कि एक माह से भाजपा जयपुर शहर द्वारा चलाए गए बिजली-पानी के बिल माफी का हस्ताक्षर युक्त आवेदन मांग पत्रक अभियान के दौरान शहर के सभी वार्डों एवं मण्डलों से 35,000 से अधिक आवेदनों का संकलन हुआ।
 
ये भी रहे मौजूद 



जिलाध्यक्ष सुनील कोठारी ने बताया कि इतनी बड़ी संख्या में बिलों की माफी के आवेदन पत्रों का हस्ताक्षर युक्त होकर आना शहरवासियों की आर्थिक कठिनाइयों को इंगित करता है। प्रतिनिधि मंडल में जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा, डॉ. अरुण चतुर्वेदी, अशोक परनामी, कालीचरण सर्राफ, नरपत सिंह राजवी, राजपाल सिंह शेखावत, मोहन लाल गुप्ता, अशोक लाहोटी, सुरेन्द्र पारीक, कैलाश वर्मा एवं अन्य भाजपा नेता शामिल रहे।


Popular posts from this blog

सांगानेर में 13 ने लिया नाम वापस, अब 37 प्रत्याशी मैदान में 

सांगानेर विधानसभा के वार्ड 75 से हटे अवैध होर्डिंग

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज