सांगानेर भाजपा मण्डल ने भण्डारी की मनाई पुण्यतिथि

- भाजपा कार्यकर्ताओं ने चित्र पर पुष्प चढ़ा दी श्रद्धांजलि



जस्ट टुडे

जयपुर। भाजपा सांगानेर मण्डल की ओर से सोमवार को सुन्दर सिंह भण्डारी की पुण्यतिथि मनाई गई। सांगानेर में शिकारपुरा रोड स्थित करुणा सागर मन्दिर में आयोजित पुण्यतिथि में कोरोना महामारी के चलते गणमान्य लोगों को ही बुलाया गया। भण्डारी के चित्र पर उपस्थित लोगों ने पुष्प चढ़ा, श्रद्धांजलि दी। इसमें मुख्य वक्ता विधानसभा संयोजक श्रीप्रकाश तिवाड़ी, मण्डल अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा, महामंत्री गिर्राज शर्मा, दामोदर नोगिया, संजय शर्मा (सन्नू), टीकम शर्मा आदि ने भी सुन्दर सिंह भण्डारी के जीवन पर प्रकाश डाला।


ये भी रहे मौजूद



इस दौरान मुकेश कुमावत, कालूराम जाट, भगवान सिंह जादौन, हरिनारायण चौधरी, रिंकू उमरवाल, अशोक वर्मा, महेंद्र कुमावत, भरत यादव, रामजी लाल सैनी, संजय शर्मा अधिवक्ता, अनिल पारीक, जीतू सोनी, मंगल चौहान, कालूराम सैनी, सतीश यादव एवं सांगानेर मंडल आईटी प्रमुख संजय मनोहर शर्मा भी मौजूद थे। 


Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज