20 जून को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा करेंगे वर्चुअल रैली: डॉ. पूनियां

- जोधपुर और बीकानेर संभाग को करेंगे सम्बोधित

- तकनीक के सहारे मोदी सरकार रच रही नया इतिहास



विज्ञापन

जस्ट टुडे
जयपुर। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार 2.0 का एक वर्ष पूर्ण होने पर कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए तकनीक एवं नवाचारों के सहारे वर्चुअल रैली का नया इतिहास रचने जा रही है।


डॉ. पूनियां ने कहा कि 20 जून को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा जोधपुर व बीकानेर सम्भाग के लाखों कार्यकर्ताओं एवं जनता को वर्चुअल रैली से सम्बोधित करेंगे और इसी क्रम में 27 जून को अजमेर, कोटा और उदयपुर सम्भाग की वर्चुअल रैली को केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी सम्बोधित करेंगे।

वर्चुअल रैली से सभी तक पहुंचे


डॉ. पूनियां ने कहा कि एक वर्ष के कार्यकाल को लेकर मोदी सरकार की रीति-नीति को जनता के मध्य विभिन्न सामाजिक संगठनों, समाजों, कोरोना योद्धाओं, डॉक्टर, इंजीनियर, विभिन्न वर्गों तक लेकर गए हैं। भाजपा ने सातों मोर्चों की वीडियो कॉन्फ्रेंस की, जिसमें महिला मोर्चा, किसान मोर्चा, अल्पसंख्यक मोर्चा, अनुसूचित जाति मोर्चा, अनुसूचित जनजाति मोर्चा आदि रहे। वहीं 200 विधानसभा के प्रत्येक मण्डलों में वक्ताओं द्वारा कार्यकर्ताओं एवं आमजन को वर्चुअल रैली को सम्बोधित किया जा रहा है।

44,000 व्हाट्स एप ग्रुप्स हैं बनाए 


डॉ. पूनियां ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा की आयोजित होने वाली वर्चुअल रैली में फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब से जुड़ा जा सकता है। डॉ. पूनियां ने वर्चुअल रैली में भाग लेने के लिए सोशल मीडिया पर विभिन्न लिंक के पोस्टर का भी विमोचन किया। भाजपा इस रैली का प्रचार और प्रसार भी सोशल मीडिया से कर रही है। प्रदेश में लगभग 44,000 व्हाट्सएप ग्रुप्स बनाए गए हैं, जिनमें इस रैली से सम्बन्धित आमंत्रण पत्र डाले गए हैं। इसके अलावा, फेसबुक, ट्विटर आदि पर भी आमंत्रण वीडियो से जनप्रतिनिधि एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता आमजन एवं कार्यकर्ताओं से इस वर्चुअल रैली में जुडऩे की अपील कर रहे हैं।

लोकल उत्पादों का इस्तेमाल करने का आह्वान

डॉ. पूनियां ने एक सवाल के जवाब में कहा कि हम भाजपा के कार्यकर्ताओं से आह्नान करेंगे कि विदेशी खासकर चीनी उत्पादों के बजाय लोकल उत्पाद इस्तेमाल कर उनकी उत्पादकता को वोकल करने का प्रयास करें। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश मंत्री मुकेश दाधीच, प्रदेश मीडिया सह-प्रभारी नीरज जैन उपस्थित रहे।


Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल