मुहाना मण्डी में 100 फल-सब्जी विक्रेताओं का होगा कोरोना टेस्ट

जस्ट टुडे
जयपुर। जयपुर शहर में सुपर स्प्रेडर यानी फल-सब्जी विक्रेता लगातार पॉजिटिव मिल रहे हैं। चूंकि जयपुर की मुहाना मण्डी राजस्थान की सबसे बड़ी फल-सब्जी मण्डी है। ऐसे में यहां पर दिनभर व्यापारियों और आम लोगों का आवागमन रहता है। इससे पहले मुहाना मण्डी में कई फल-सब्जी व्यापारी पॉजिटिव भी मिल चुके हैं। ऐसे में चिकित्सा विभाग की ओर से वहां समय-समय पर कोरोना सैम्पलिंग ली जाती है। इसी क्रम में शनिवार को भी सांगानेर सीएचसी के तहत मुहाना मण्डी में व्यापारियों की रैण्डम सैम्पलिंग की जाएगी। 


50-100 लिए जाएंगे सैम्पल


सांगानेर सीएचसी प्रभारी डॉ. देश दीपक अरोड़ा ने बताया कि फल-सब्जी विक्रेता लगातार पॉजिटिव मिल रहे हैं। वहीं मुहाना मण्डी में राजस्थान भर से कारोबार होता है। ऐसे में यहां पर बाहर के लोगों का आवागमन भी रहता है। ऐसे में कोरोना संक्रमण नहीं फैले, इसके लिए शनिवार को मुहाना मण्डी में करीब 50-100 व्यापारियों के रैण्डम सैम्पल लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि अभी तक मुहाना मण्डी में कई पॉजिटिव मिल भी चुके हैं। 


आंगनबाड़ी केन्द्र पर लिए 33 सैम्पल


सांगानेर स्थित नामदेव चौक छीपों का मोहल्ला स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र पर बुधवार को कोरोना टेस्ट शिविर आयोजित किया गया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नवरत्न छीपा ने बताया कि केन्द्र पर गर्भवती महिलाओं और बाहर से आए लोगों के कोरोना टेस्ट किए गए। कोरोना वॉरियर्स ने करीब 33 लोगों के गले के स्वाब के नमूने लिए। इनकी रिपोर्ट एक-दो दिन में आने की संभावना है।


Popular posts from this blog

सांगानेर में 13 ने लिया नाम वापस, अब 37 प्रत्याशी मैदान में 

सांगानेर विधानसभा के वार्ड 75 से हटे अवैध होर्डिंग

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज