मालपुरा गेट थाने में मिला एक पॉजिटिव, सांगानेर में दो

- चोरी के आरोप में मालपुरा थाने में तीन दिन से बंद था आरोपी, जांच में निकला पॉजिटिव


- 38 दिनों के दौरान सांगानेर में 85 मिल चुके पॉजिटिव 



विज्ञापन


जस्ट टुडे

जयपुर। सांगानेर में लगातार पॉजिटिव मिलने का सिलसिला जारी है। सांगानेर में बुधवार को दो और कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें से एक कैदी और दूसरी एक महिला शामिल हैं। पिछले 38 दिनों के दौरान 85 लोग पॉजिटिव मिल चुके हैं। यानी सांगानेर में औसतन रोजाना दो से ज्यादा पॉजिटिव मिल रहे हैं।


ऑपरेशन कराने गई तब जांच में चला पता



सांगानेर सीएचसी में तैनात सर्जन डॉ. राम राय शर्मा
ने बताया कि डिग्गी रोड पर गंगा विहार में हनुमान जी की बगीची के पास एक महिला पॉजिटिव मिली है। इस महिला को पेट सम्बंधी प्रॉब्लम थी, इसका ऑपरेशन कराने जयपुरिया अस्पताल गई थी। वहां पर कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत कोरोना टेस्ट किया गया, जिसमें वह बुधवार को पॉजिटिव मिली है। उसे जयपुरिया से आरयूएचएस में आइसोलेट कर दिया गया है। महिला के परिजन और किराएदार सहित करीब 8 लोगों को होम क्वारेंटाइन कर दिया गया है।


मोबाइल चोरी के आरोप में था बंद


मालपुरा गेट थाना इंचार्ज नेमीचंद चौधरी ने बताया कि उनके यहां एक कैदी पॉजिटिव आया है। टोंक निवासी कैदी मोबाइल चोरी के आरोप में तीन दिन से बंद था। जज के सामने पेशी से पहले कोरोना टेस्ट जरूरी होने के चलते मंगलवार को कैदी का टेस्ट कराया था, बुधवार को आई रिपोर्ट में वह पॉजिटिव मिला है। उसे मेडिकल
टीम ने आरयूएचएस में आइसोलेट कर दिया है।


 


Popular posts from this blog

सांगानेर में 13 ने लिया नाम वापस, अब 37 प्रत्याशी मैदान में 

सांगानेर विधानसभा के वार्ड 75 से हटे अवैध होर्डिंग

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज