सांगानेर प्रिंट एसोसिएशन के नए 'राम'... 'प्रवीण और घनश्याम'

- सांगानेर प्रिन्ट ट्रेडर्स एसोसिएशन (रजिस्टर्ड) के चुनाव निर्विरोध सम्पन्न


- अध्यक्ष प्रवीण शाह और घनश्याम कूलवाल बने महासचिव



जस्ट टुडे

जयपुर। सांगानेर प्रिन्ट ट्रेडर्स एसोसिएशन (रजिस्टर्ड) के आम चुनाव शनिवार को एक निजी रेस्टोरेंट में सम्पन्न हुए। अध्यक्ष और महासचिव पद पर दो-दो नामांकन आने से पहले तो वोटिंग होने की नौबत आ गई। बाद में एसोसिएशन के हित में दोनों पदों पर से एक-एक उम्मीदवार ने नाम वापस ले लिया। ऐसे में अध्यक्ष पद पर प्रवीण शाह और महासचिव पद पर घनश्याम कूलवाल को निर्विरोध चुना गया। चुनाव एसोसिएशन के संरक्षक श्री चन्द्र खत्री, पूर्व अध्यक्ष शिशुवेन्द्र सिंह, चंदीराम खत्री और जयपुर प्रिन्ट ट्रेडर्स एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष पूनम जैन की मौजूदगी में चुनाव निर्विरोध सम्पन्न हुए। प्रवीण और घनश्याम की जोड़ी शोले फिल्म के जय-वीरू के माफिक मशहूर हैं। ऐेसे में प्रिंट एसोसिएशन में इनकी जोड़ी क्या कमाल दिखाती है, यह आगामी समय में देखना दिलचस्प होगा।


चुनाव का ऐसे चला नाटकीय घटनाक्रम



दोनों पदों के लिए चुनाव अधिकारी उमंग स्वामी के पास पहले 2-2 नामांकन-पत्र आए। इसके बाद चुनाव अधिकारी ने एडवोकेट टीकम शर्मा और संजय धाकड़ के साथ मिलकर बैलेट पेपर से निष्पक्ष चुनाव की सम्पूर्ण तैयारी कर ली। मतदान के लिए शाम 4 बजे से 6 बजे का समय निर्धारित किया गया । ठीक 4 बजने से कुछ समय पूर्व ही संगठन हित में अध्यक्ष और महासचिव पद के एक-एक दावेदार ने अपना नाम वापस ले लिया। इस पर दोनों पदों पर एक-एक ही उम्मीदवार शेष रह गया।  इसके बाद चुनाव अधिकारी ने सभी सदस्यों के सामने अध्यक्ष पद पर  लिए प्रवीण शाह और महासचिव पद पर घनश्याम कूलवाल को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया। इसके बाद संरक्षक मंडल ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष और महासचिव को साफा-माला पहनाकर सम्मानित किया।


अब लोकल को मिलेगा बल



इसके बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रवीण शाह ओर महासचिव घनश्याम कूलवाल ने सभी सदस्यों के सामने विस्तृत रूप से अपने नए कार्यकाल की रूपरेखा बताई, जिस पर सभी व्यापारियों में जबरदस्त उत्साह नजर आया। अध्यक्ष और महासचिव ने बताया कि सभी को विश्वास में  लेकर और व्यापक चर्चा करके बहुत शीघ्र ही एसोसिएशन की पूर्ण कार्यकारिणी का गठन करके व्यापारिक हितों के लिए कार्य आरंभ कर दिया जाएगा।


Popular posts from this blog

सांगानेर में 13 ने लिया नाम वापस, अब 37 प्रत्याशी मैदान में 

सांगानेर विधानसभा के वार्ड 75 से हटे अवैध होर्डिंग

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज