सांगानेर में प्रवासी सहित दो पॉजिटिव 

- हनुमान नगर और मुहाना में मिले एक-एक संक्रमित


- 40 दिनों में 85 लोग मिल चुके पॉजिटिव



विज्ञापन 

जस्ट टुडे

जयपुर। सांगानेर में शुक्रवार को दो और पॉजिटिव मिले हैं। इनमें से एक प्रवासी है और एक सब्जी विक्रेता। इससे दो दिन पहले भी सांगानेर में एक प्रवासी मिल चुका है। वहीं सांगानेर मुख्य बाजार में भी आधा दर्जन से अधिक फल-सब्जी विक्रेता पॉजिटिव मिल चुके हैं। पिछले 40 दिनों में सांगानेर में 85 लोग पॉजिटिव मिल चुके हैं।


अफ्रीका से आया था जयपुर



सांगानेर सीएचसी में तैनात सर्जन डॉ. राम राय शर्मा
ने बताया कि सांगानेर में सवाईमाधोपुर रेलवे लाइन रविन्द्र इंटरनेशनल स्कूल के पास स्थित हनुमान नगर में एक पॉजिटिव मिला है। यह व्यक्ति अफ्रीका से आई उड़ान से जयपुर लौटा था। कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत उसे एयरपोर्ट के पास एक होटल में क्वारेंटाइन कर दिया गया था। वहां सभी यात्रियों के साथ उसकी भी सैम्पलिंग ली गई, जिसमें उसके पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई। चूंकि, वह होटल में था, ऐसे में उसे सीधे ही प्रतापनगर स्थित आरयूएचएस में आइसोलेट कर दिया गया है। उसके 7 परिजनों की सैम्पलिंग लेकर होम क्वारेंटाइन कर दिया गया है।


सब्जी विक्रेता फिर मिला पॉजिटिव


डॉ. शर्मा ने बताया कि मुहाना मण्डी में शुक्रवार को एक पॉजिटिव मिला है। यह सब्जी विक्रेता है और मुहाना मण्डी में ही किराए से रहता है। जुकाम-बुखार होने पर यह सीतापुरा स्थित महात्मा गांधी अस्पताल में कोरोना जांच कराने गया। शुक्रवार को आई जांच रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई। उसे प्रताप नगर स्थित आरयूएचएस में आइसोलेट कर दिया गया है। 


Popular posts from this blog

सांगानेर में 13 ने लिया नाम वापस, अब 37 प्रत्याशी मैदान में 

सांगानेर विधानसभा के वार्ड 75 से हटे अवैध होर्डिंग

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज