चाकसू हाइवे पर मिला युवक का शव...हत्या की आशंका
- मृतक युवक इंडिया गेट के पास सुखपुरिया का निवासी
- बुधवार को ऑफिस के लिए निकला था घर से...गुरुवार सुबह चाकसू हाइवे पर मिला शव
- पुलिस गहनता से जुटी जांच में...पोस्टमार्टम करेगा मामले का पर्दाफाश
जस्ट टुडे...मामले की तह तक
जस्ट टुडे
जयपुर। चाकसू हाइवे पर निमोडिय़ा मोड़ के पास गुरुवार को एक युवक का शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई। मामले की भनक लगते ही कुछ ही देर में मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने छानबीन की तो युवक की पहचान सीतापुरा में इंडिया गेट स्थित सुखपुरिया निवासी हनुमान बोहरा के रूप में की। पुलिस की सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि हनुमान बोहरा बुधवार शाम से लापता था, उन्होंने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट प्रतापनगर थानेेे में भी कराई थी। लेकिन, पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। मौके से युवक का शव जिस हालत में मिला है, उससे उसकी हत्या की ज्यादा आशंका दिख रही है। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविकता का पता चल पाएगा।
इन मांगों पर सहमत हुए परिजन
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। साथ ही सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी, सांगानेर भाजपा मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा भी कार्यकर्ताओं के साथ वहां पहुंचे। परिजनों ने उनकी मांगें नहीं मानने तक शव उठाने से मना कर दिया। इस पर सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी ने परिजनों की मांगों पर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों से वार्ता की। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से कराने, दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही करने, अपराधी को 24 घंटे में पकडऩे और परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की। इन मांगों पर प्रशासन की ओर से सहमति देने के बाद दोपहर करीब दो बजे परिजनों ने शव उठाया।
इसलिए हत्या का संदेह
परिजनों ने बताया कि हनुमान बोहरा सीतापुरा स्थित जेनपैक्ट में काम करता था। अभी हाल ही में उसका प्रमोशन भी हुआ था। वह बुधवार को घर से ऑफिस के लिए निकला था। घर नहीं पहुंचने पर काफी इंतजार के बाद हमने प्रताप नगर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दी थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक युवक का शव चाकसू हाइवे पर निमोडिय़ा मोड़ के पास कच्ची दुकान में मिला। युवक ने पैरों में लेदर के शूज पहने हुए थे। उसके दोनों हाथ खड़े थे। कुछ ही दूरी पर उसकी मोटरसाइकिल भी मिली है। मौका हालातों को देखकर युवक की हत्या होने की ही आशंका ज्यादा है। हालांकि, हत्या किसने और क्यों की? इसके लिए पुलिस मामले की गहनता से पड़ताल कर रही है।