अक्सा कमेटी ने मदद में तोड़ी मजहब की दीवार

- प्रतापनगर सेक्टर 35 स्थित मस्जिद ए अक्सा कमेटी ने लॉकडाउन में पेश की मानवता की मिसाल, सभी धर्मों के जरूरतमंदों को बांटी खाद्य सामग्री 



जस्ट टुडे

जयपुर। मैं मुस्लिम हूं... तू हिंदू है, हैं दोनों इंसान, ला मैं तेरी गीता पढ़ लूं... तू पढ़ ले कुरान, अपने तो दिल में है दोस्तों बस एक ही अरमान, एक थाली में खाना खाए सारा हिंदुस्तान। इस महामारी के आलम में पूरी दुनिया को कोरोनावायरस ने हिला कर रख दिया। जनता का जीना दुश्वार कर दिया। एक वक्त की रोटी नसीब होना मुश्किल हो रहा है। इस मुश्किल घड़ी में  प्रताप नगर स्थित 35 सेक्टर में स्थित मस्जिद ए अक्सा कमेटी ने दरियादिली दिखाकर हिंदू-मुस्लिम भाईचारे के बीच धर्म की दीवार को तोड़कर सभी धर्मों के गरीब, जरूरतमंद, दिहाड़ी मजदूरों को 23 मार्च से प्रतिदिन खाना वितरित कर रही है।
 
अब तक एक लाख को भोजन


कमेटी की ओर से अभी तक करीब एक लाख खाने के पैकेट, 500 किट सूखा राशन सामग्री और 200 मास्क वितरित किए जा चुके हैं और वर्तमान में सेवा चल रही है। मस्जिद ए अक्सा कमेटी रोजाना अलग-अलग तरह का शुद्ध शाकाहारी खाना (तंदूरी रोटी और रोज अलग-अलग सब्जी) वितरित कर रही है। कमेटी अब तक डिप्टी ऑफिस सांगानेर, शंकर जी का मंदिर और होटल एयरपोर्ट व्यू एरिया आदि क्षेत्रों को सैनेटाइज भी करवा चुकी है। 


नेक कार्य को इन्होंने दिया अंजाम


इस पुण्य कार्य को अंजाम दिया मस्जिद ए अक्सा के सरपरस्त अब्दुल सत्तार रंगरेज, सदर निजामुद्दीन रंगरेज, नायब सदर मास्टर मोहम्मद सलीम रंगरेज, सैकेट्री शादिक खान मंसूरी, मोहम्मद हुसैन रंगरेज, खजांची अब्दुल लईक खान, रियाज खान भोपाली और 35 सेक्टर के भामाशाह एवं क्षेत्र के स्थानीय लोगों ने दिल खोलकर सहयोग किया। मस्जिद ए अक्सा कमेटी ने सभी सहयोगियों का शुक्रिया अदा किया है। 


Popular posts from this blog

सांगानेर में 13 ने लिया नाम वापस, अब 37 प्रत्याशी मैदान में 

सांगानेर विधानसभा के वार्ड 75 से हटे अवैध होर्डिंग

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज