प्रतापनगर सेक्टर 8 में बना भगवान चित्रगुप्त का मंदिर

कायस्थ सभा प्रताप नगर सोसायटी के प्रयासों से हो सका सपना साकार 
महासचिव युगल किशोर माथुर ने जताया भामशाहों का आभार


जस्ट टुडे
जयपुर। मनुष्य के कर्मों का लेखा-जोखा रखने वाले भगवान चित्रगुप्त का मंदिर प्रतापनगर सेक्टर 8 में बनवाया गया। कायस्थ सभा प्रताप नगर सोसायटी की ओर से निर्मित करवाए गए इस मंदिर का फिलहाल सौन्दर्यीकरण चल रहा है। 

अभी और चाहिए आर्थिक मदद


सोसायटी के महासचिव युगल किशोर माथुर ने बताया कि मंदिर निर्माण में समाज के भामशाहों ने खुले हाथों से मदद की। इन्हीं भामाशाहों की वजह से मंदिर निर्माण की कल्पना साकार हो सकी। अभी हाल ही में राधे गोविन्द बरवाड़ा वालों ने भी आर्थिक सहयोग दिया है। उन्होंने सभी भामाशाहों और पूर्व पदाधिकारियों का सहयोग के लिए आभार प्रकट किया है। उन्होंने बताया कि सौन्दर्यीकरण में अभी और आर्थिक सहयोग की आवश्यकता है। 


Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल