विष्णु सैन पिछड़ा महासभा के जयपुर महासचिव नियुक्त
विज्ञापन: 700 रुपए में 100 कॉटन मास्क खरीदें। मो. 9414209878
जस्ट टुडे
जयपुर। अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग महासभा में विष्णु सैन को जयपुर जिला प्रमुख महासचिव पद पर नियुक्त किया गया है। महासभा के जयपुर जिलाध्यक्ष महेन्द्र सैन ने यह नियुक्ति की है। जिलाध्यक्ष अब अपनी कार्यकारिणी का विस्तार कर रहे हैं।
विष्णु सैन की यह नियुक्ति सम्पूर्ण पिछड़ा वर्ग समाज के लिए किए कार्यों और योगदान को देखते हुए दी गई है। महासभा को उम्मीद है कि विष्णु सैन पिछड़ा समाज को नई दिशा और दशा प्रदान करेंगे। संगठन के प्रचार-प्रसार में अहम भूमिका निभाएंगे।