इनकी रजामंदी के बाद ही खुलेंगे स्कूल

स्कूल-कॉलेज में ऑनलाइन पढ़ाई पर रहेगा जोर



जस्ट टुडे
जयपुर। राज्य सरकार ने रविवार को लॉकडाउन फेज के अगले चरण की घोषणा कर दी। लॉकडाउन का यह अगला फेज 30 जून तक चलेगा। इसके मुताबिक स्कूल-कॉलेज भी 30 जून तक बंद ही रहेंगे। जून के हालात की समीक्षा के बाद इन्हें खोलने की तारीख तय की जाएगी। इसके लिए राज्यों के साथ ही अभिभावकों से भी राय ली जाएगी। साथ ही लॉकडाउन गाइडलाइन के मुताबिक फिलहाल ऑनलाइन पढ़ाई को ही प्राथमिकता दी जाएगी। पढ़ाई के साथ बच्चों को कोरोना से बचाव के बारे में भी जानकारी देने के निर्देश दिए गए हैं। इसमें मास्क लगाने, 6 फीट की दूरी बनाने और साबुन से बार-बार हाथ धोने की जानकारी दी जाएगी।


Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल