सांगानेर में दो और कोरोना पॉजिटिव

सात दिन की शांति के बाद क्षेत्र में फिर कोरोना ने बिठाया डर, 15 दिन में मिले 33 पॉजिटिव



विज्ञापन

जस्ट टुडे

जयपुर। सांगानेर क्षेत्र में करीब एक सप्ताह से कोरोना पॉजिटिव पर ब्रेक लगा हुआ था। लेकिन, जैसे ही मौसम का मिजाज बदला वैसे ही सांगानेर में कोरोना पॉजिटिव फिर से मिल गए। रविवार को मौसम के ठंडे मिजाज ने जहां लोगों का मन अच्छा किया हुआ था, वहीं सांगानेर क्षेत्र में दो और पॉजिटिव मिलने से लोगों में फिर डर बैठ गया। एक सप्ताह पहले तक सांगानेर क्षेत्र में लगातार पॉजिटिव मिल रहे थे, तब पिछले नौ दिनों के दौरान क्षेत्र में करीब 31 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी थी। 

रंगाई-छपाई फैक्ट्री में करता है काम


सांगानेर सीएचसी में सर्जन डॉ. राम राय शर्मा ने बताया कि सांगानेर क्षेत्र में रविवार को दो लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इनमें एक डिग्गी रोड स्थित सवाईमाधोपुर रेल लाइन के पास दादा की दुकान के पास का है। यह पुलिया पार एक मकान में किराए पर रहता है और रंगाई-छपाई फैक्ट्री में काम करता है। करीब तीन दिन पहले यह महात्मा गांधी अस्पताल में किसी बीमारी का इलाज कराने गया था। वहां पर इसका कोरोना टेस्ट हुआ, जिसकी रविवार को आई रिपोर्ट में यह पॉजिटिव आया है। इसे आरयूएचएस में आइसोलेट किया जा रहा है। वहीं परिजनों को होम क्वारेंटाइन कर दिया गया है।

जगन्नाथपुरी का है पॉजिटव

वहीं दूसरा पॉजिटिव व्यक्ति डिग्गी रोड स्थित जगन्नाथपुरा का निवासी है। वह कोहिनूर सिनेमा के पास एक मेडिकल की दुकान पर काम करता है। वह फिल्म कॉलोनी में दवा खरीदने गया था, वहां पर मयूर टॉवर में कोरोना सैम्पलिंग हो रही थी। उसका भी सैम्पलिंग कराई, जिसकी रिपोर्ट में वह रविवार को पॉजिटिव आया है। इसे भी आरयूएचएस में आइसोलेट किया जा रहा है। 


Popular posts from this blog

सांगानेर में 13 ने लिया नाम वापस, अब 37 प्रत्याशी मैदान में 

सांगानेर विधानसभा के वार्ड 75 से हटे अवैध होर्डिंग

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज