अब सरकारी कर्मियों को रोज जाना होगा ऑफिस

- अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) ने जारी किया लॉकडाउन फेज का पांचवां चरण



विज्ञापन


जस्ट टुडे
जयपुर। राज्य सरकार ने रविवार को लॉकडाउन 5.0 लागू कर दिया है, जो 30 जून तक चलेगा। अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) राजीव स्वरूप ने नई गाइडलाइन जारी की। इसमें काफी गतिविधियों को ढील दी गई है। 
आदेश के मुताबिक अब सरकारी और निजी कार्यालय पूर्ण क्षमता के साथ संचालित हो सकेंगे। यानी अब सरकारी कर्मचारियों को रोजाना ऑफिस जाना पड़ेगा। अभी तक वे एक दिन छोड़कर एक दिन ऑफिस जा रहे थे। लेकिन, एक जून से उन्हें अब पहले की तरह तय समय पर रोजाना ऑफिस जाना पड़ेगा। 


विज्ञापन: 700 रुपए में 100 कॉटन मास्क खरीदें। मो. 9414209878


निजी दफ्तरों में अब वर्क फ्रॉम होम


निजी दफ्तरों में 'वर्क फ्रॉम होम' को प्रोत्साहन दिया जाएगा। जिन्हें सोशल डिस्टेंसिंग और मुख्य सावधानियों का पूरी तरह ध्यान रखना होगा। कर्मचारियों के लिए मुख्य द्वार पर ही सेनिटाइजेशन, स्क्रीनिंग और हाथ धोने की व्यवस्थी करनी होगी। ऐसा नहीं पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।


Popular posts from this blog

सांगानेर बाजार में पटाखे की चिंगारी कहर बनकर टूटी

भारती लख्यानी और मनोज तेजवानी के ओबीसी प्रमाण-पत्र पर उठाए सवाल

सांगानेर में टैक्सटाइल पार्क बनाने साथ आए बोहरा और भारद्वाज