सांगानेर बाजार में 2 जून को फिर होंगे कोरोना टेस्ट

जस्ट टुडे... सबसे पहले...सबसे सटीक


- बाजार से करीब 100 व्यापारियों के लिए जाएंगे रैण्डम सैम्पल

- 7 मई को भी लिए थे 80 सैम्पल, 5 निकले थे कोरोना पॉजिटिव


विज्ञापन


लेशिष जैन
जस्ट टुडे
जयपुर। सरकार ने आखिरकार लॉकडाउन में काफी छूट दे दी है। बाजार भी खुल गए और 8 जून से मॉल्स भी खुल जाएंगे। बाजारों में ग्राहकों की रौनक भी दिखना शुरू हो गई है। दुकानदार और ग्राहक हिदायतों का पालन कर रहे हैं। फिर भी कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका भी ज्यादा हो गई है। ऐसे में अब सांगानेर बाजार में एक बार फिर व्यापारियों के रैण्डम सैम्पलिंग की जाएगी। इससे कोरोना संक्रमण कितना फैला, इसके बारे में सटीक जानकारी मिल सकेगी। इससे पहले 7 मई को भी सांगानेर में करीब 80 व्यापारियों के रैण्डम सैम्पल लिए गए थे। तब 5 सब्जी-फल विक्रेता पॉजिटिव आए थे।

100 लिए जाएंगे रैण्डम सैम्पल


सांगानेर सीएचसी के सर्जन डॉ. राम राय शर्मा ने बताया कि सांगानेर बाजार में 2 जून को व्यापारियों की रैण्डम सैम्पलिंग की जाएगी। इस दौरान करीब 100 व्यापारियों के गले के स्वाब के नमूने लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इसके लिए सीएमएचओ, जयपुर द्वितीय की टीम आएगी। वह टीम ही सांगानेर बाजार में व्यापारियों की रैण्डम सैम्पलिंग करेगी। रैण्डम सैम्पलिंग से कोरोना संक्रमण को रोकने में काफी मदद मिलती है। 


Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल