सांगानेर के 18+ व्यापारियों को मिली वैक्सीन की डोज
- वार्ड 93 पार्षद दिव्या सिंह की ओर से सैटेलाइट अस्पताल में लगातार दूसरे दिन लगवाया गया वैक्सीनेशन कैम्प, अब तक 650 युवा व्यापारी हुए लाभान्वित, 1000 तक पहुंचेगा आंकड़ा
जस्ट टुडे
जयपुर। सांगानेर बाजार के 18+ व्यापारियों के लिए शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन भी वार्ड 93 पार्षद दिव्या सिंह की ओर से वैक्सीनेशन कैम्प आयोजित किया गया। सांगानेर स्थित सैटेलाइट अस्पताल में आयोजित किए गए शिविर में शुक्रवार को करीब 350 व्यापारियों ने वैक्सीनेशन करवाया। सैटेलाइट अस्पताल इंचार्ज डॉ. देश दीपक अरोड़ा और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संजय सिंह गुर्जर ने शिविर की औपचारिक शुरुआत की। इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संजय सिंह गुर्जर, अजय सिंह गुर्जर, वार्ड 93 पार्षद दिव्या सिंह, नगर-निगम एसीओ श्रीजगत राजेश्वर, सांगानेर निगम उपायुक्त आभा बेनीवाल, सांगानेर एसीपी नेमीचंद खेरिया, मालपुरा गेट थाना इंचार्ज रायसल सिंह उपस्थित रहे।
1000 से भी ज्यादा होगा वैक्सीनेशन, बनेगा रिकॉर्ड
वार्ड 93 पार्षद और कांग्रेस महापौर प्रत्याशी दिव्या सिंह ने बताया कि सांगानेर बाजार के युवा व्यापारियों की मांग पर लगातार दूसरे दिन भी वैक्सीनेशन कैम्प आयोजित किया गया। युवा व्यापारियों की भागीदारी के चलते दो दिन में रिकॉर्ड 650 वैक्सीनेशन हो चुका है। अभी कई युवा व्यापारियों का वैक्सीनेशन बाकी है, ऐसे में यह आंकड़ा 1000 से भी ज्यादा का होगा। दिव्या सिंह ने सैटेलाइट अस्पताल इंचार्ज सहित उनकी पूरी टीम को वैक्सीनेशन में अहम भूमिका निभाने पर आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि सर्व समाज के व्यापारियों की शत-प्रतिशत भागीदारी के चलते ही यह शिविर सफल हो सका है।