पीड़ित जनता की सेवा में सांगानेर विधानसभा में दौड़ेगी एम्बुलेंस

- पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर सांगानेर विधानसभा में कांग्रेस नेता और पीसीसी सचिव पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने शुरू की नि:शुल्क एम्बुलेंस सेवा, पीसीसी अध्यक्ष डोटासरा और पूर्व अध्यक्ष पायलट ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

जस्ट टुडे
जयपुर। सांगानेर विधानसभा में कांग्रेस नेता और पीसीसी सचिव पुष्पेन्द्र भारद्वाज
कोरोना काल में जनता की हर प्रकार से मदद करने में जुटे हुए हैं। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर शुक्रवार को कांग्रेस नेता ने सांगानेर विधानसभा की जनता के लिए दो नि:शुल्क एम्बुलेंस की सेवा भी प्रारम्भ की है। साथ ही सांगानेर विधानसभा के प्रत्येक वार्ड में सैनिटाइजर की बोतल और मास्क भी बांटने का निर्णय किया गया। पीसीसी कार्यालय से शुक्रवार को अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा और पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट ने हरी झण्डी दिखाकर एम्बुलेंस सहित अन्य सेवाओं की शुरुआत की। यह सेवा कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज  की प्रेरणा से कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी रहे मनोज गोतोड़ की ओर से शुरू की गई है। इस अवसर पर पार्षद शंकर बाजडोलिया, यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनील सिंघानिया, आशीष हल्दीनिया, पं. रामचरण शर्मा, डॉ. अशोक मीणा, सत्य नारायण गंगवाल, सुनील पारीक, राजू यादव, धरमपाल चौधरी, जितेन्द्र जाखड़ सहित कई कांग्रेसी साथी मौजूद रहे।

एम्बुलेंस सेवा के लिए यह नम्बर करें डायल


इस दौरान कांग्रेस नेता और पीसीसी सचिव पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने बताया कि एक तरफ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोरोना काल में पीडि़तों को नि:शुल्क इलाज सहित आवश्यक व्यवस्थाएं कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर कुछ लोग एम्बुलेंस और ऑक्सीजन सिलेण्डर की व्यवस्था कराने के नाम पर पीडि़तों को लूटने में लगे हुए हैं। एम्बुलेंस चालक पीड़ितों को अस्पताल लाने और ले जाने में दूरी भी नहीं देख रहे हैं। वे पीड़ितों से मनमाफिक किराया वसूल रहे हैं। सांगानेर विधानसभा में भी ऐसे कई मामले सुनने में आए। ऐसे में कोरोना काल में जनता की सेवा के लिए विधानसभा क्षेत्र में दो एम्बुलेंस के जरिए नि:शुल्क सेवा शुरू की गई है। यह सेवा कोरोना को हराने तक जारी रहेगी। भारद्वाज ने बताया कि सांगानेर विधानसभा के कोरोना पीडि़त और परिजन एम्बुलेंस की नि:शुल्क सेवा लेने के लिए 9610272459 पर सम्पर्क कर सकते हैं। 


विधानसभा के हर घर को किया जाएगा सैनिटाइज

पीसीसी सचिव भारद्वाज ने बताया कि इसके अतिरिक्त सांगानेर विधानसभा क्षेत्र के हर घर को सैनेटाइज किया जाएगा। इसके लिए पहले फेज में 10 वाहनों की व्यवस्था की है। सांगानेर विधानसभा की जनता की मांग पर इन वाहनों को सैनिटाइज करने के लिए भेजा जाएगा। मालूम हो कि इससे पहले पुष्पेन्द्र भारद्वाज और उनकी टीम ने ऑक्सीजन सिलेण्डर की व्यवस्था हो, चाहे ऑक्सीमीटर की, सभी प्रकार से जनता की कोरोना काल में सेवा की है। इनकी यह सेवा का जज्बा देशभर में छाया हुआ है। 

Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज