वार्ड 93 की पार्षद दिव्या सिंह लगा रहीं शिविर, सांगानेर के 18+ व्यापारियों का होगा वैक्सीनेशन

- सांगानेर के करीब 786 युवा व्यापारियों का किया जाएगा वैक्सीनेशन

- पूज्य सिन्धी पंचायत, सांगानेर ने निभाई अहम जिम्मेदारी


जस्ट टुडे
जयपुर।
सांगानेर बाजार के 18+ युवा व्यापारियों के लिए जल्द ही वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन किया जाएगा। नगर-निगम ग्रेटर के वार्ड 93 की पार्षद दिव्या सिंह की ओर से लगाए जाने वाले इस शिविर में युवा व्यापारियों ने बढ़-चढ़कर दिलचस्पी दिखाई है। सांगानेर सैटेलाइट हॉस्पिटल के अंतर्गत लगने वाले इस कैम्प में करीब 786 युवा व्यापारियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। मालूम हो कि सांगानेर में 45+वाले व्यापारियों का वैक्सीनेशन हो चुका है। 

वैक्सीनेशन से मिलेगी सुरक्षा

वार्ड 93 पार्षद दिव्या सिंह का कहना है कि आस-पास के क्षेत्रों में सांगानेर बाजार सबसे बड़ा है। यहां पर दूर-दूर से ग्राहक सामान लेने आते हैं। ऐसे में व्यापारियों का रोजाना हजारों की तादाद में लोगों से मिलना-जुलना होता है। वहीं कोरोना की दूसरी लहर में युवा वर्ग भी चपेट में आ रहा है। ऐसे में युवा व्यापारियों को वैक्सीनेशन की बहुत जरूरत है। इसलिए 18+ युवा व्यापारियों के लिए कैम्प का आयोजन किया है। वैक्सीनेशन से युवा व्यापारी कोरोना से काफी हद तक सुरक्षित हो जाएंगे। 

पार्षद से मिली जिम्मेदारी अच्छे से निभाई

पूज्य सिन्धी पंचायत, सांगानेर के मीडिया प्रभारी पुरुषोत्तम बच्चानी ने बताया कि पार्षद दिव्या सिंह के सानिध्य में युवा व्यापारियों के लिए वैक्सीनेशन कैम्प लगाया जा रहा है। पार्षद की ओर से पूज्य सिन्धी पंचायत, सांगानेर को अहम जिम्मेदारी सौंपी गई थी। अध्यक्ष उत्तमचंद बच्चानी के दिशा-निर्देशन में सिन्धी पंचायत की टीम ने जिम्मेदारी का सफलतापूर्वक निर्वहन किया। पूज्य सिन्धी पंचायत की ओर से वैक्सीनेशन के लिए करीब 510 लोगों का रजिस्ट्रेशन किया गया है इसे हमने पार्षद को सौंप दिया है। इसी के साथ आवेदन प्रक्रिया भी समाप्त हो गई है। 

Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज