मई में दो जून की रोटी का इंतजाम कर रही 'समर्पण संस्था'

- लोकोपकार-2 अभियान के आठवें चरण में जयपुर में 11, टोंक में एक और उदयपुर में दो  जरूरतमंदों को डिजीटल पेमेंट से दिलाया राशन


जस्ट टुडे
जयपुर। मानवता व परोपकार के लिए समर्पित समर्पण संस्था की ओर से कोरोना महामारी की दूसरी लहर में संकटग्रस्त जरूरतमंद परिवारों की मदद के लिए 'लोकोपकार-2' अभियान चलाया गया है। इस अभियान में अब तक 89 जरूरतमंद परिवारों को सूखा राशन दिलवाया जा चुका है। लोकोपकार-2 अभियान के तहत आठवें चरण में टोंक के पीपलू गांव में 1, किशनपोल बाजार जयपुर में 1, सिरसी रोड़ पर 1, सांगानेर थाने पर 2, संस्था कार्यालय प्रताप नगर में 2, उदयपुर के एक गांव में 2, झोटवाड़ा स्थित गोकुलपुरा कच्ची बस्ती में 5 जरूरतमंद परिवारों को डिजिटल पेमेंट कर सूखा राशन दिलवाया गया।

एक परिवार को इतना दिया राशन

राशन में प्रति परिवार 10 किलो आटा, 1 किलो चावल, 1 किलो चीनी, 500 ग्राम दाल, 1 लीटर तेल, 1 किलो नमक, 100 ग्राम चाय, 100 ग्राम मिर्च, 100 ग्राम हल्दी आदि दिलवाये गए। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व इस अभियान में सात चरणों में 75 जरूरतमंद परिवारों को चिह्नित कर राशन दिलवाया जा चुका है। 

पहले की थी 750 जरूरतमंदों की मदद

संस्था ने कोरोना महामारी की प्रथम लहर में भी लोकोपकार अभियान चलाकर 30 चरणों में 750 जरूरतमंद परिवारों को राशन किट भेंट किए थे। समर्पण संस्था के संस्थापक अध्यक्ष आर्किटेक्ट डॉ. दौलत राम माल्या के अनुसार 'इस महामारी में सरकार अपनी जिम्मेदारी निभा रही है, लेकिन सम्पन्न वर्ग को भी अपना कर्तव्य निभाना चाहिए। 

Popular posts from this blog

सांगानेर में 13 ने लिया नाम वापस, अब 37 प्रत्याशी मैदान में 

सांगानेर विधानसभा के वार्ड 75 से हटे अवैध होर्डिंग

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज