कांग्रेस नेता भारद्धाज ने सांगानेर प्रिंट एसोसिएशन को दिलवाई 'संजीवनी'

- सांगानेर प्रिंट ट्रेडर्स एसोसिएशन के 255 युवा उद्यमियों ने बुधवार को लगवाई कोरोना वैक्सीन

- एसोसिएशन ने शिविर के आयोजन को लेकर कांग्रेस नेता का व्यक्त किया आभार 


जस्ट टुडे
जयपुर। सांगानेर विधानसभा में कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्धाज
ने बुधवार को सांगानेर प्रिंट ट्रेडर्स एसोसिएशन के 18+ युवा उद्यमियों का कोरोना वैक्सीनेशन कराया। खास बात यह है कि सांगानेर प्रिंट ट्रेडर्स एसोसिएशन की मांग पर कांग्रेस नेता ने सिर्फ एक घंटे में कैम्प की अनुमति दिलवाई। सांगानेर स्थित सैटेलाइट अस्पताल में बुधवार को एसोसिएशन के करीब 255 युवा उद्यमियों ने वैक्सीनेशन करवाया। इस दौरान कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्धाज स्वयं कैम्प में आए। उन्होंने सैटेलाइट अस्पताल के स्टाफ से भी मुलाकात की और कोरोना काल में किए जा रहे उनके कार्यों की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। सांगोनर प्रिंट एसोसिएशन ने कांग्रेस नेता का आभार प्रकट किया। एसोसिएशन की ओर से कांग्रेस नेता ने हॉस्पिटल स्टाफ को सांगानेरी बैड शीट भी सौंपी। 

कांग्रेस नेता ने तुरन्त दिलवाई कैम्प की अनुमति


एसोसिएशन के महामंत्री घनश्याम कूलवाल ने बताया कि एसोसिएशन के युवा उद्यमी वैक्सीनेशन को लेकर बहुत परेशान थे। इस सम्बंध में हमने कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्धाज से बात की और वैक्सीनेशन के लिए कैम्प की इजाजत दिलाने को कहा। इस पर कांग्रेस नेता ने तुरन्त कैम्प की अनुमति दिलाई। इसके बाद एसोसिएशन ने सघन अभियान छेड़कर सिर्फ 12 घंटे में ही 18+युवा उद्यमियों का रजिस्ट्रेशन कर लिया। इसके बाद 18 मई को दोपहर 2 बजे यह सूची सैटेलाइट हॉस्पिटल इंचार्ज डॉ. देश दीपक अरोड़ा को सौंप दी। इसके बाद बुधवार को 10 बजे वैक्सीनेशन शुरू हो गया और करीब 3 बजे तक 255 युवा उद्यमियों का वैक्सीनेशन हो गया। इस दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रवीण शाह, संरक्षक चंद्रजी खत्री, कोषाध्यक्ष मनोज गोराणी, उपाध्यक्ष विशाल जैन, सहमंत्री उमंग स्वामी, संगठन मंत्री मोहित आंकड़, आनंद अग्रवाल, संदीप शर्मा, चमत्कार जैन, वार्ड 89 के कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी मोती लाल शर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज