लैटर पॉलिटिक्स नहीं, अब जनता चाह रही बैटर पॉलिटिक्स: भारद्वाज

- कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने सांगासेतु पुलिया से शिकारपुरा पुलिया वाया गूलर का बंधा सड़क का किया उद्घाटन

- कांग्रेस के विकास कार्यों का श्रेय लेने पर भाजपा विधायक पर भारद्वाज हुए हमलावर


जस्ट टुडे
जयपुर।
सांगानेर विधानसभा में कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने गुरुवार को सांगासेतु पुलिया से शिकारपुरा फाटक वाया गूलर का बंधा सड़क का उद्घाटन किया। सांगानेर स्थित खटीकों की ढाल, रामबेरी पर आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में वार्डवासी भी उपस्थित थे। सभी ने कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज का जोरदार स्वागत किया। भारद्वाज ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सड़क का उद्घाटन किया। मौके पर उपस्थित लोगों ने कांग्रेस जिन्दाबाद, पुष्पेन्द्र भारद्वाज जिन्दाबाद के नारे भी लगाए। इस दौरान कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने भाजपा पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि लैटर पॉलिटिक्स से कुछ नहीं होने वाला है, जनता अब 'बैटर पॉलिटिक्स' चाहती है। 

फीता काटने का शौक है तो विधायक कोटे से कराएं विकास कार्य

कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और नगरीय विकास मंत्री शान्ति धारीवाल ने उनके आग्रह पर सांगानेर में तीन सड़कों की सौगात दी है। उन्होंने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पिछले 20 वर्षों से ज्यादा समय से सांगानेर में विकास कार्य ठप्प पड़े थे। इस दौरान राज्य में कई बार भाजपा की सरकार भी रही। सांगानेर में कई वर्षों से लगातार भाजपा के विधायक बन रहे हैं। लेकिन, किसी ने भी सांगानेर में विकास कार्य को प्राथमिकता नहीं दी। अब जब कांग्रेस सरकार सांगानेर में विकास कार्य करा रही है, तो भाजपा विधायक उसका श्रेय लेने में लगे हैं। हम जिस सड़क का उद्घाटन कर देते हैं, भाजपा विधायक फिर से उसी सड़क का उद्घाटन करने पहुंच रहे हैं। मैं इनसे कहना चाहता हूं कि कांग्रेस सरकार की ओर से बनाई जा रही सड़कों का फीता काटना बंद करें। यदि फीता काटने का इतना ही शौक है तो फिर विधायक कोटे से सड़क बनवाएं। विधायक कोटे से सांगानेर विधानसभा में कहीं पर भी एक रुपए का विकास कार्य नहीं हुआ है।

सांगानेर की जनता हो गई...नक्कालों से सावधान


भारद्वाज ने कहा कि भाजपा विधायक कहते हैं कि उन्होंने राज्य सरकार को लैटर लिखा था। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि जब वे खुद महापौर थे, तब राज्य में भाजपा की सरकार थी। तब उन्होंने कितने लैटर सांगानेर के विकास कार्यों के लिए लिखे, वे मुझे बताएं। उनके पास एक भी लैटर नहीं है। क्योंकि, इनका मकसद विकास कार्य कराना नहीं है बल्कि कांग्रेस के विकास कार्यों का श्रेय लेना ही इनका असली उद्देश्य है। अब सांगानेर विधानसभा की जनता सब समझ चुकी है, वह अब नक्कालों से सावधान हो गई है। सांगानेर विधानसभा में जो विकास के कार्य पिछले 20 वर्षों से नहीं हुए थे, वे अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से कराए जा रहे हैं। 

गहलोत ने सांगानेर को दी 1000 करोड़ की सौगात

भारद्वाज ने ने बताया कि सांगानेर विधानसभा में लगातार विकास के कार्य हो रहे हैं। कोरोना महामारी का असर कम होते ही फिर विकास कार्यों ने रफ्तार पकड़ ली है। विधानसभा में ऐसे कई क्षेत्र हैं, जहां पर पिछले 20 वर्षों से सड़क नहीं बनी। लाइटें नहीं लगी, पेयजल के लिए लोग तरसते थे। पैसे देकर पेयजल टैंकर मंगवाते थे। अब सांगानेर में हमारे प्रयासों से सड़कें बन रही हैं। लाइटें लग रही हैं, पेयजल के लिए कई क्षेत्रों को बीसलपुर से जोड़ दिया गया है। कई क्षेत्रों में बोरिंग खुदवा दिए गए हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सांगानेर विधानसभा में विकास कार्यों के लिए 1000 करोड़ रुपए की सौगात दी है। 

भारत का सबसे बड़ा पार्क बनाया, 4 और इंग्लिश मॉडल स्कूल खुलेंगे

भारद्वाज ने बताया कि सांगानेर में कांग्रेस सरकार की बदौलत सैटेलाइट अस्पताल, सरकारी कॉलेज, दो महात्मा गांधी मॉडल इंग्लिश स्कूल खुल चुके हैं। इस बार 4 इंग्लिश मॉडल स्कूल और खुलने वाले हैं। बीसलपुर का पानी, सीवरेज लाइन, भारत का सबसे बड़ा पार्क, सैकड़ों पार्कों और श्मशान घाटों का जीर्णोद्वार सहित कई विकास के कार्य अब आसानी से हो रहे हैं। क्या ये कार्य इससे पहले नहीं हो सकते थे? बीस सालों से सांगानेर की जनता विकास की राह देख रही थी। सांगानेर की जनता ने लगातार भाजपा को विजयी बनाकर विधायक बनाए हैं, लेकिन किसी ने भी जनता की समस्याओं को गंभीरता से नहीं लिया। भारद्वाज ने  कहा कि सांगानेर विधानसभा में जो भी विकास कार्य हो रहे हैं, उनका असली श्रेय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सांगानेर में कांग्रेस की टीम को जाता है। कांग्रेस की टीम के चलते सांगानेर विधानसभा में विकास को अब पंख लग गए हैं। 

आगामी चुनाव में जनता करेगी अब परमानेंट क्वारेंटाइन

भारद्वाज ने कहा कि वर्तमान विधायक पत्र लिखकर सिर्फ नौटंकी कर रहे हैं। मैं विधायक से कहना चाहता हूं कि आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है, सांगानेर की जनता अब एक-एक विकास के कार्य अपनी आंखों से देखेगी। चुनाव के समय हमने जनता से जो वादे किए थे, उन्हें अब हम पूरा कर रहे हैं। हम 24 घण्टे जनता की सेवा में तत्पर रहते हैं। भारद्वाज ने विधायक पर तंज कसते हुए कहा कि कोरोना काल में स्वयं तो क्वारेंटाइन हो गए और जनता को मरने के लिए छोड़ दिया। उस दौरान हमारी कांग्रेस की टीम ने ऑक्सीजन सिलेण्डर हों, वेंटीलेटर हो, बैड हों, दवा हो और चाहे भोजन हो, हर तरह से मानव धर्म निभाया। सांगानेर की जनता अपने सच्चे सेवकों को पहचान चुकी है, आगामी चुनाव में जनता ऐसे लोगों को स्वयं ही परमानेंट क्वारेंटाइन कर देगी। 

आदर्श बनेगी सड़क, हरियाली के साथ बैठने की भी होगी व्यवस्था

कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने बताया कि सांगासेतु पुलिया से शिकारपुरा फाटक वाया गूलर का बंधा तक बनने वाली सड़क आदर्श होगी। यह करीब 25 फीट चौड़ी होगी। सड़क के दोनों तरफ पौधरोपण किया जाएगा और बैठने के लिए बैंच भी लगाई जाएगी। यह आगामी दो-तीन माह में तैयार होगी। आमजन अब वास्तविकता में विकास होते देखेंगे। 

ये सभी गणमान्य थे मौजूद


वार्ड 93 पार्षद प्रतिनिधि अजय रावत, वार्ड 94 पार्षद प्रतिनिधि अमित सैनी, वार्ड 97 पार्षद प्रतिनिधि राकेश चौधरी, वार्ड 98 पार्षद हेमराज बैरवा और वार्ड 90 पार्षद प्रत्याशी घनश्याम कूलवाल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता पुरुषोत्तम नागर, पूज्य सिन्धी पंचायत के अध्यक्ष उत्तमचंद बच्चानी, उपाध्यक्ष धन्नालाल चतरानी, मीडिया प्रभारी पुरुषोत्तम बच्चानी, ठाकुरदास तुलसानी सहित सांगानेर के कई व्यापारी भी उपस्थित थे। इन सभी ने माल्यार्पण कर पुष्पेन्द्र भारद्वाज का जोरदार स्वागत किया। उद्घाटन में इन सभी गणमान्य लोगों ने भी भारद्वाज के साथ वैदिक मंत्रोच्चार किया। 

Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल