साईं समृद्धि माइक्रो फायनेंस की सांगानेर में खुली शाखा

- व्यापारियों और छोटे कामगारों को कम ब्याज पर उपलब्ध कराएगी फायनेंस


जस्ट टुडे
जयपुर।
सांगानेर स्थित मालपुरा गेट के पास साईं समृद्धि माइक्रोफाइनेंस कम्पनी की नई शाखा का रविवार को सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी ने उद्घाटन हुआ। इस दौरान कम्पनी के एमडी अतुल सिंह ने लाहोटी का सम्मान किया और राधा-कृष्ण की तस्वीर भेंट की। 

सूदखोरों से मिलेगी जरूरतमंद को मुक्ति

एमडी अतुल सिंह ने बताया कि उनकी जगतपुरा में पहले से ही एक शाखा का सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है। अब सांगानेर में भी नई शाखा खोली गई है। उनकी कम्पनी छोटे व्यापारी और कामगारों को कम रेट पर फायनेंस उपलब्ध कराती है। इसके अलावा आरडी,एफडी सहित कई जमा योजनाएं भी संचालित की जाती हैं, इनमें ग्राहकों को अच्छा रिटर्न मिलता है। उन्होंने बताया कि कई जरूरतमंद लोग सूदखोरों से मोटे ब्याज पर रकम लेते हैं। ऐसे लोगों के लिए साईं समृद्धि सूदखोरों से बहुत कम ब्याज पर फायनेंस उपलब्ध कराएगी। 

ये लोग रहे मौजूद

इस दौरान कम्पनी के ब्रांच मैनेजर रामबाबू कटारिया, रोशन, राजेश मिश्रा, अभय निगम, कौशल, सुशील कुमार धाकड़, पूज्य सिन्धी पंचायत, सांगानेर के मीडिया प्रभारी पुरुषोत्तम बच्चानी सहित सांगानेर के कई व्यापारी मौजूद रहे। 

Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल