सांगानेर सिन्धी समाज के नव-निर्मित भवन का उद्घाटन
- जेठ चण्ड पर्व पर आयोजित हुआ कार्यक्रम, समाजबंधु रहे उपस्थित
जस्ट टुडे
जयपुर। सांगानेर स्थित पूज्य सिन्धी धर्मशाला के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन रविवार को किया गया। झूलेलाल साईं के जेठ चण्ड पर्व पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूज्य सिन्धी पंचायत, सांगानेर के पूर्व संरक्षक कन्हैयालाल निहालवानी को बुलाया गया। इन्हीं के निर्देशन में उद्घाटन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
मीठे चावल और छोले का लगाया भोग
पूज्य सिन्धी पंचायत, सांगानेर के मीडिया प्रभारी पुरुषोत्तम बच्चानी ने बताया कि ध्र्मशाला के सामने स्थित रसोईघर के ऊपर दो बड़े कमरों का निर्माण समाज बंधुओं के सहयोग से कराया गया था। इसी का उद्घाटन रविवार को भगवान झूलेलाल साईं पुजारी बाबों दरुमल ने विधिवत् रूप से कराया। साईं की आरती कर पल्लव पूजा कर मीठे चावल और छोले का भोग लगाया गया।
ये समाजबंधु रहे उपस्थित
कार्यक्रम में पूज्य सिन्धी पंचायत, सांगानेर के संरक्षक भगवानदास गंगवानी, अध्यक्ष उत्तमचंद बच्चानी, उपाध्यक्ष धन्नालाल चतरानी, महासचिव राजेश नाजवानी, कोषाध्यक्ष सतीश वासवानी, मुख्य सलाहकार छांगामल तीर्थानी, नेणूमल तेजवानी, लक्ष्मण दास इसरानी, लक्ष्मण दास भागवानी, सहायक महासचिव संतोष धिरवानी, संयुक्त सचिव ठाकुर दास तुलसानी, सदस्य गोविन्द तीर्थानी, पुरुषोत्तम अलवानी, लालचंद नाजवानी, डॉक्टर मोहन दास हथियानी, महादेव कालानी, नंदलाल निहालवानी और झमटमल नाजवानी सहित कई लोग मौजूद रहे।