शिक्षा का फैलाने उजियारा, समर्पण संस्था का 5 जुलाई से पखवाड़ा

- समर्पण संस्था के शिक्षा सहायता पखवाड़े में करीब 101 जरूरतमंद विद्यार्थियों को दी जाएगी शिक्षा सहायता



जस्ट टुडे
जयपुर।
समर्पण संस्था की ओर से 5 जुलाई से शिक्षा सहायता पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है। इसके तहत 101 चयनित जरूरतमंद विद्यार्थियों की शिक्षा सहायता की जाएगी। इनमें करीब 60 छात्राएं हैं और 41 छात्र शामिल हैं। 7 वें शिक्षा सहायता के अन्तर्गत जरूरतमंद विद्यार्थियों को उनकी आवश्यकतानुसार किताब, फीस, नोटबुक, स्टेशनरी, स्कूल बैग और यूनिफॉर्म दिए जाएंगे। समर्पण संस्था की ओर से सांगली सौराष्ट्र के पद्मश्री डॉ. विजय कुमार शाह को 'एजुकेशनल ब्राण्ड एम्बेसडर' नियुक्त किया गया है। 

आदर्श विद्यार्थी की मदद करेंगे एम्बेसडर

एक एजुकेशनल एम्बेसडर को जरूरतमंद 'समर्पण आदर्श विद्यार्थी' के शिक्षा के सभी खर्चों की जिम्मेदारी दी गई है। सभी एम्बेसडर प्रति वर्ष आदर्श विद्यार्थियों को शिक्षा सहायता उपलब्ध कराएंगे। संस्था की ओर से चयनित 71 आदर्श विद्यार्थियों की शिक्षा की जिम्मेदारी नियुक्त 68 एजुकेशनल एम्बेसडर्स को दी गई है। जिसमें संस्था के मुख्य संरक्षक सेवानिवृत्त आई.ए.एस. डॉ. बी.एल. जाटावत सहित कई अन्य ने दो  विद्यार्थियों की शिक्षा की जिम्मेदारी ली है। तथा शेष रहे 29 चयनित जरूरतमंद विद्यार्थियों को संस्था की तरफ से शिक्षा सहायता दी जाएगी।

संस्था ने इनको बनाया एम्बेसडर

संस्था ने डॉ. जाटावत सहित संस्था के प्रधान मुख्य संरक्षक जनाब अब्दुल सलाम जौहर, मुख्य सलाहकार व पूर्व जिला न्यायाधीश उदय चन्द बारूपाल, मुख्य संरक्षक सेवानिवृत्त कर्नल एस. एस. शेखावत, रावत एजुकेशनल गु्रप के निदेशक नरेन्द्र सिंह रावत को 'एजुकेशनल ब्रांड एम्बेसडर' नियुक्त किया है।

शिक्षा सहायता पखवाड़ा में देंगे मदद

शिक्षा सहायता उपलब्ध करवाने के लिए संस्था की ओर से कक्षा 1 से 10 तक के विद्यार्थियों के लिए आगामी 5 जुलाई से 20 जुलाई तक तथा कक्षा 11 से कॉलेज स्तर तक के विद्यार्थियों के लिए 25 जुलाई से 10 अगस्त तक शिक्षा सहायता पखवाडा आयोजित किया जाएगा। शिक्षा सहायता पखवाड़ा संस्था के करतारपुरा स्थित वस्त्र बैंक परिसर में प्रतिदिन अपराह्न 3 से 5 बजे तक आयोजित होगा। इसमें रोजाना 5 से 10 एजुकेशनल एम्बेसडर व समर्पण आदर्श विद्यार्थियों को बुलाया जाएगा। सभी एजुकेशनल एम्बेसडर को नियुक्ति-पत्र व समर्पण आदर्श विद्यार्थियों को परिचय पत्र दिया जाएगा। शिक्षा सहायता पखवाड़े में विद्यार्थियों को संस्था द्वारा एज्युकेशनल एम्बेसडर के जरिए शिक्षण सामग्री के तहत किताब, फीस, यूनिफॉर्म, स्टेशनरी, स्कूल बैग आदि दिए जाएंगे। 

ताकि समाज के लिए अच्छे विचार हों जागृत

संस्था की ओर से प्रत्येक समर्पण आदर्श विद्यार्थी से एक प्रपत्र भरवाया जा रहा है, जिसमें उनके द्वारा समाज हित में किए गए अच्छाई के कार्यों का उल्लेख करना होगा। जिसे किसी अन्य व्यक्ति द्वारा प्रमाणित करवाकर संस्था कार्यालय में जमा करवाना अनिवार्य होगा। संस्था का प्रयास है कि बच्चों में बचपन से ही समाज हित में अच्छे कार्य करने के लिए विचार जागृत हो। 

Popular posts from this blog

सांगानेर में 13 ने लिया नाम वापस, अब 37 प्रत्याशी मैदान में 

सांगानेर विधानसभा के वार्ड 75 से हटे अवैध होर्डिंग

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज