भारद्वाज ने दिया सॉल्यूशन, सांगानेर छपाई उद्योग से अब नो पॉल्यूशन

 - कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने ग्वार ब्राह्मणान में कपड़ा रंगाई-छपाई एसोसिएशन की पाइपलाइन का किया उद्घाटन

- तीन माह में पूरा होगा काम, सीईटीपी प्लांट से जुड़ेंगी फैक्ट्रियां, प्रदूषण का होगा खात्मा

- सांगानेर कपड़ा रंगाई-छपाई उद्योग को मिलेगी संजीवनी

-भारद्वाज ने की सांसद रामचरण बोहरा और पूर्व विधायक घनश्याम तिवाड़ी की प्रशंसा


जस्ट टुडे
जयपुर।
सांगानेर को पूरी तरह से प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए सांगानेर कपड़ा रंगाई-छपाई एसोसिएशन ने शुक्रवार को सार्थक पहल कर दी है। इस नेक कार्य में एसोसिएशन को सांगानेर विधानसभा में कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज का साथ भी मिल गया है। पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने शुक्रवार को दादिया रोड स्थित ग्वार ब्राह्मणान में पाइपलाइन खुदाई का भूमिपूजन कर उद्घाटन किया। यह कार्य करीब 3 माह में पूरा हो जाएगा। इस पाइपलाइन के जरिए फैक्ट्रियों का वेस्ट पानी सीईटीपी प्लांट में जाएगा। इससे क्षेत्र में प्रदूषण भी नहीं होगा और सांगानेर के मुख्य उद्योग को नई पहचान मिलेगी। इस दौरान सांगानेर कपड़ा रंगाई-छपाई एसोसिएशन के महासचिव राजेन्द्र जिंदगर ने माला पहनाकर कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज का स्वागत किया। 

छपाई उद्योग से जुड़े हैं 2 लाख लोग, इसे बचाना हमारी नैतिक जिम्मेदारी


इस दौरान कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने कहा कि रंगाई-छपाई उद्योग की बदौलत ही विश्वभर में सांगानेर की पहचान है। उन्होंने कहा कि पिछले 250 वर्षों से रंगाई-छपाई का उद्योग अनवरत चल रहा है, इसके लिए आप सभी लोगों को साधुवाद देता हूं। इस उद्योग से जुड़े कारीगरों और उनकी पीढिय़ों को भी धन्यवाद देता हूं जिन्होंने सांगानेर की इस पहचान को बचाने के लिए जिस जीवटता का परिचय दिया है, वह बेमिसाल है। इस उद्योग पर समय-समय पर विपदाएं आईं, लेकिन, सभी के सामूहिक प्रयासों से इन पर पार पाई गईं।
  उन्होंने कहा कि वर्तमान में इस उद्योग से प्रत्यक्षतौर पर करीब 2 लाख से ज्यादा लोग जुड़े हुए हैं। इन सभी के परिवार का लालन-पालन इस उद्योग से प्राप्त आजीविका से हो रहा है। इसलिए भी इस उद्योग को बचाना भी हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी बनती हैं। भारद्वाज ने कहा कि सांगानेर के राजनेताओं, जिनमें घनश्याम तिवाड़ी हों, चाहे सांसद रामचरण बोहरा हो, सभी ने इस उद्योग को बचाने के लिए भरसक प्रयास किए हैं। 

सांगानेर विधानसभा मिलना मेरा सौभाग्य


मेरा सौभाग्य है कि कांग्रेस पार्टी ने मुझे विश्वभर में मशहूर सांगानेर से विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाया। यहां पर मुझे अपार प्यार मिला है। चुनाव में करीब 75000 लोगों का प्यार मुझे मिला। उन्होंने कहा कि राजस्थान में 75000 वोट लेकर करीब 150 विधायक बने हैं, लेकिन, मैं उस श्रेणी में शामिल नहीं हो पाया। इसलिए आपकी उचित मांगों को मैं विधानसभा पटल पर नहीं रख पा रहा हूं। फिर भी आपकी समस्याओं के लिए मुझे जहां भी जाना पड़े, मैं जाऊंगा। भारद्वाज ने कहा कि रंगाई-छपाई उद्योग का सालाना टर्नओवर करीब 1000 करोड़ का है। ऐसे में इस उद्योग से जुड़े व्यापारी सरकार को जीएसटी सहित अन्य टैक्स के रूप में सालाना करोड़ों रुपए देते हैं। ऐसे में इस उद्योग को बचाए रखना सरकार की भी जिम्मेदारी है। 

जल्द मूर्तरूप लेगा टैक्सटाइल पार्क


भारद्वाज ने कहा कि सांगानेर कपड़ा व्यापारियों की वर्षों पुरानी मांग टैक्सटाइल पार्क भी जल्द ही मूर्तरूप लेगा। सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार इस पर करीब 150 करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं। ऐसे में इसे शुरू करवाकर सांगानेर के उद्योग को इण्डस्ट्री का दर्जा दिलाना है। इण्डस्ट्री का दर्जा मिलते ही सांगानेर का व्यापार दिन-दूना और रात चौगुना तरक्की करेगा। भारद्वाज ने कहा कि इस सन्दर्भ में मेरी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बात हो चुकी है। कोरोना का असर कम होते ही सांगानेर विधानसभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की एसोसिएशन के पदाधिकारियों से इस सम्बंध में मुलाकात कराएंगे। 

पर्यावरण बचाने का दिया संदेश

भारद्वाज ने कहा कि मानसून से पहले रंगाई-छपाई एसोसिएशन की ओर से ग्वार ब्राह्मणान में सघन पौधरोपण कार्यक्रम किया जाए। इससे पर्यावरण को भी संरक्षण मिलेगा और आपको साधुवाद भी मिलेगा। इस रोड़ को आदर्श बनाने में मैं पूरी सहायता करूंगा। मशीनरी और पौधों की व्यवस्था मैं करवा दूंगा। एसोसिएशन ने इस पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है। 

फिर इण्डस्ट्री का दिलवाएंगे दर्जा

सांगानेर कपड़ा रंगाई-छपाई एसोसिएशन के महासचिव राजेन्द्र जिंदगर ने बताया कि अभी ग्वार ब्राह्मणान की फैक्ट्रियां सीईटीपी प्लांट से जुड़ी हुई नहीं हैं। ऐसे में अब इन्हें प्लांट से जोडऩे के लिए पाइपलाइन डलवाई जाएगी, इसका उद्घाटन करने के लिए कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज का आभार व्यक्त करता हूं। पाइपलाइन डलवाने में एसोसिएशन को पुष्पेन्द्र भारद्वाज का पूरा सहयोग मिला।  उन्होंने कहा कि यह कार्य करीब 3 माह में पूरा हो जाएगा। इसके बाद प्रदूषण विभाग की जो तलवार अभी फैक्ट्रियों पर लटकी हुई है, वह भी दूर हो जाएगी। साथ ही सीईटीपी प्लांट से जुडऩे के बाद इस उद्योग को इण्डस्ट्री का दर्जा दिलाने के प्रयास किए जाएंगे। 

ये भी रहे मौजूद

इस दौरान सांगानेर कपड़ा रंगाई-छपाई एसोसिएशन के डायरेक्टर प्रवीण शाह, डायरेक्टर घनश्याम कूलवाल, डायरेक्टर चमत्कार जैन, डायरेक्टर चेतन खत्री, डायरेक्टर बटुक भाई,  डायरेक्टर संजय शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य धवल भाई पटेल, गोपाल अग्रवाल, सुनील भारद्वाज और सत्यनारायण यादव भी मौजूद रहे। इसके अलावा पुष्पेन्द्र भारद्वाज के साथ सांगानेर विधानसभा के कांग्रेस पार्षद और प्रत्याशी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज