जरूरतमंद बच्चों के साथ मनाया जन्मदिन

 - उड़ान चैरिटेबल संस्था बच्चों को दे रही उड़ान


जस्ट टुडे
जयपुर।
मानसरोवर के अग्रवाल फार्म स्थित नई उड़ान चैरिटेबल ट्रस्ट की संस्थापक दौलत शर्मा ने अपना जन्मदिन बच्चों और उनकी टीम के साथ मनाया। बच्चों को केक खिलाकर मुंह मीठा कराया। इस दौरान अमृता सक्सेना, कंचन खंडेलवाल, संजय खंडेलवाल, राजेश शर्मा, कुशाग्र शर्मा, इकरा, भूमि, आयुषि भी मौजूद रहे। 

कौन हैं ये बच्चे

दरअसल, ये सभी बच्चे जरूरतमंद हैं। इनके अभिभावक इन्हें पढ़ाने में असमर्थ थे, ऐसे में संस्था की ओर से इन बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी ली गई। इसके लिए सर्वे के जरिए जरूरतमंद बच्चों को चिह्नित किया गया। 

शिक्षा की जगाई अलख


दौलत शर्मा ने बताया कि शिक्षा पर सभी का अधिकार है। इसी को ध्यान में रखते हुए संस्था ने यह सकारात्मक पहल की है। अभी स्कूल बंद हैं, ऐसे में किसी भी बच्चे को यूनिफॉर्म की जरूरत नहीं है। इसलिए हमने सभी बच्चों को कॉपियां, स्टेशनरी और स्कूल बैग उपलब्ध करवाया है। सभी बच्चों को शिक्षा का महत्व बताकर इसके प्रति ललक जगाई जा रही है।


Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज