बाइक चोरी कर बदल देते थे हुलिया, फाइनेंस बाकी का देकर झांसा, ग्रामीणों को फांसा

- मालपुरा गेट थानाप्रभारी रायसल सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने किया वाहन चोरी गैंग का खुलासा

- 5 आरोपी गिरफ्तार, 19 बाइक और मास्टर चाबी जब्त, एक दर्जन से ज्यादा वारदातों का खुलासा


जस्ट टुडे
जयपुर।
मालपुरा गेट थाना पुलिस लगातार अपराधियों पर शिकंजा कस रही है। थाना इंचार्ज रायसल सिंह के नेतृत्व में अपराधियों की धरपकड़ की जा रही है। अब मालपुरा गेट थाना पुलिस ने वाहन चोरी गैंग का खुलासा करते हुए 5 वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से पुलिस ने करीब 19 बाइक और मास्टर चाबी बरामद की है। पुलिस को पूछताछ में करीब दो दर्जन वारदातों का पता चला है। 

बस से आते थे जयपुर और करते चोरी


मालपुरा गेट थाना इंचार्ज रायसल सिंह ने बताया कि कानिस्टेबल दशरथ सिंह और मोतीराम की सूचना और क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 5 वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से चार चोर टोंक जिले और एक जयपुर जिले का निवासी है। इनके गांव और आस-पास के क्षेत्रों से करीब 19 बाइक बरामद की गई हैं। ये आरोपी बस में बैठकर गांव से जयपुर आते थे। यहां बाइक चेारी करके अपनी खुद की मिस्त्री की दुकान पर गाडिय़ों का हुलिया बदल देते थे। फिर भोले-भाले ग्रामीणों को फाइनेंस बाकी बताकर बेच देते थे। 

इस टीम ने पकड़े अपराधी

जयपुर पूर्व उपायुक्त प्रहलाद सिंह कृष्णिया ने बताया कि चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने और अपराधियों की धरपकड़ के लिए अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजऋर्षि वर्मा, सहायक पुलिस आयुक्त नेमीचंद खारिया के सुपरविजन और मालपुरा गेट थानाप्रभारी रायसल सिंह के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम का गठन किया गया। इसमें एएसआई हनुमन्त सिंह, एएसआई सुभाष, हैड कानिस्टेबल ईश्वर चन्द, हैड कानिस्टेबल नरेश, कानिस्टेबल लक्ष्मीचन्द, कानिस्टेबल दशरथ सिंह, कानिस्टेबल मोतीराम, कानिस्टेबल श्रीराम को शामिल किया गया। 

इन जगहों पर दिया वारदातों को अंजाम

पूछताछ में आरोपियों ने सांगानेर, मालपुरा गेट, मानसरोवर, शिप्रापथ, मुहाना, प्रतापनगर, मोतीडूंगरी, देवली, टोडारायसिंह, फागी, निवाई सहित कई थाना क्षेत्रों में चोरी करना स्वीकार किया है। इनसे अन्य चोरी की बाइकों की बरामदगी के प्रयास जारी हैं। इनसे पूछताछ में कई अन्य वारदातों का भी खुलासा होने की उम्मीद है। 

इन आरोपियों को पकड़ा

टोंक के पीपलू थाना क्षेत्र के हमीरिया गांव निवासी भरत सैनी (22), बनवाड़ा गांव निवासी पवन चंदेल (24), बनवाड़ा गांव निवासी आनंदी लाल (21), बावड़ी गांव निवासी सीताराम बैरवा (23) और जयपुर के फागी थाना क्षेत्र के बीडरामचन्द्रपुरा गांव निवासी तोफान बैरवा (39) को गिरफ्तार किया गया है। 

Popular posts from this blog

सांगानेर में 13 ने लिया नाम वापस, अब 37 प्रत्याशी मैदान में 

सांगानेर विधानसभा के वार्ड 75 से हटे अवैध होर्डिंग

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज