महिला कांस्टेबल की दिलेरी ने दी मौत को मात

- गांधी नगर रेलवे स्टेशन पर महिला कांस्टेबल की तत्परता से बची महिला यात्री की जान



जस्ट टुडे
जयपुर। अभी तक यह सुना ही था कि मारने वाले से बड़ा बचाने वाला होता है। बुधवार को गांधीनगर रेलवे स्टेशन पर ऐसा ही दृश्य देखने को मिल गया। यहां पर तैनात महिला कांस्टेबल की सूझबूझ और तत्परता से महिला यात्री की जान बचाई जा सकी है। 

ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फंस गया पैर


गांधी नगर रेलवे स्टेशन पर तैनात निरीक्षक मनीषा चेतवानी ने बताया कि बुधवार को सवारी गाड़ी संख्या 04866 दोपहर 2:17 बजे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर एक पर पहुंची। इस दौरान गाड़ी में चढ़ते समय जयपुर निवासी महिला यात्री नेहा शर्मा पुत्री विजय शर्मा का पैर गाड़ी और प्लेटफार्म के बीच फंस गया। 

और बचा ली जान


यह देखकर वहां तैनात रेलवे सुरक्षा बल की कांस्टेबल मुकेश मील ने बिना कोई देरी किए अपनी जान की परवाह नहीं करते हुए तुरन्त नेहा को बाहर की तरफ खींचकर उसकी जान बचाई। महिला कांस्टेबल की यह हिम्मत और सराहनीय कार्य को देखते हुए वहां मौजूद यात्रियों और परिजनों ने उन्हें धन्यवाद दिया। 


Popular posts from this blog

सांगानेर में 13 ने लिया नाम वापस, अब 37 प्रत्याशी मैदान में 

सांगानेर विधानसभा के वार्ड 75 से हटे अवैध होर्डिंग

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज