जयपुर में पहली बार होगी बैडमिंटन लीग
जस्ट टुडे जयपुर। जयपुर जिला बैडमिंटन संघ की ओर से आईपीएल की तर्ज पर पहली बार जयपुर बैडमिंटन लीग का आयोजन किया जाएगा। संघ के सचिव मनोज दासोत ने बताया कि यह लीग जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम के इनडोर बैडमिंटन हाॅल में आगामी 27 मई से 31 मई तक चलेगी। इसमें जयपुर की 8 टीमों के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी होंगे प्रतियोगिता का हिस्सा
जयपुर के युवा बैडमिंटन खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से लीग में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के बैडमिंटन खिलाड़ी भी प्रतियोगिता का हिस्सा होंगे। ये खिलाड़ी युवा और नए खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देने के साथ उनका उत्साहवर्धन भी करेंगे। लीग में चीफ रेफरी अनिल सिंह ने बताया कि लीग के विजेता टीम को 3 लाख रूपये और रनर अप रहने वाली टीम को 2 लाख रूपये का नकद इनाम दिया जाएगा। इस मौके पर संघ से जुड़े अतुल गुप्ता सहित टीमों के स्पोनसर सहित अन्य प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।