भारत निर्वाचन आयोग की ऑनलाइन इपिक कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा प्रदेशवासियों को आई रास

  - 1 लाख 34 हजार से ज्यादा मतदाताओं ने ऑनलाइन इपिक कार्ड डाउनलोड कर राजस्थानवासियों ने देश भर में पाया प्रथम स्थान

- मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जिला निर्वाचन अधिकारी व उनकी टीम को दिया पूरा श्रेय

जस्ट टुडे                                                              जयपुर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा डिजिटल इपिक कार्ड (मतदाता फोटो पहचान पत्र) डाउनलोड करने की सुविधा प्रदेशवासियों को सर्वाधिक रास आई। आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य के 1 लाख 34 हजार से ज्यादा मतदाताओं ने अपने मतदाता पहचान पत्र ऑनलाइन डाउनलोड कर देश भर में पहले स्थान पर जगह बनाई।

    



मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने इस आंकड़े पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि कोरोना काल में विभाग द्वारा ऑनलाइन नाम जुड़वाने की सुविधा को भी प्रदेशवासियों ने अपनाया था और लाखों की संख्या में मतदाताओं ने अपने नाम ऑनलाइन जुड़वाए थे। आयोग द्वारा डिजिटल इपिक डाउनलोड की सुविधा को जैसे ही लांच किया, प्रदेशवासियों ने इसे भी हाथों हाथ लिया। उन्होंने बताया कि देश भर में सर्वाधिक इपिक कार्ड राजस्थान वासियों ने डाउनलोड कर यह जता दिया कि लोकतंत्र में प्रदेश का हर व्यक्ति सामूहिक भागीदारी निभाने को तैयार है। गुप्ता ने इस उपलब्धि का श्रेय प्रदेश के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों वह उनकी टीम को दिया। उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर जिला कलेक्टर व उनकी टीम ने लोगों को ऑनलाइन इपिक डाउनलोड करने के लिए जागरूक व प्रोत्साहित किया। इसी के चलते यह उपलब्धि हासिल हो सकी।

59.85 फीसद मतदाताओं ने किए ऑनलाइन कार्ड डाउनलोड

 


गुप्ता ने बताया कि फिलहाल यह सुविधा उन मतदाताओं को दी गई है जिनके नाम 1 जनवरी 2021 के बाद मतदाता सूची में जोड़े गए हैं और जिनके मोबाइल नंबर आवेदन के समय दर्ज करवाए हुए हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 2 लाख 24 हजार 456 मतदाताओं में से 1 लाख 34 हजार 401 मतदाताओं ने इपिक कार्ड डाउनलोड कर लिए हैं। राजस्थान में सर्वाधिक डाउनलोड जयपुर में हुए हैं, जहां 28 हजार 565 मतदाताओं ने अपने इपिक कार्ड ने ऑनलाइन डाउनलोड किए हैं। उन्होंने बताया कि लगभग 59.85% मतदाताओं ने अब तक अपने कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर लिए हैं।

गौरतलब है कि भारत निर्वाचन आयोग ने 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर देश भर में इपिक कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड करने की सुविधा शुरू की थी। राजस्थान में राज्यपाल श्री कलराज मिश्रा, राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त श्री पीएस मेहरा, मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य, मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण गुप्ता की उपस्थिति में इस सुविधा का शुभारंभ किया गया था।

मतदाता कैसे करें इपिक कार्ड डाउनलोड

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि वे मतदाता जिनकी उम्र 1 जनवरी 2021 को 18 वर्ष पूरी हो चुकी है और आवेदन के समय जिन्होंने अपना मोबाइल नम्बर दर्ज करवाया था, केवल वही मतदाता अभी इस सुविधा का उपयोग कर सकते हैं। ऐसे मतदाता भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट nvsp.in पर जाएं। वहां उन्हें e- Epic download ऑप्शन दिखाई देगा। मतदाता स्वयं को रजिस्टर कर अपना कार्ड डाउनलोड कर इच्छानुसार कागज सीट या प्लास्टिक शीट पर प्रिंट निकाल सकता है। उन्होंने बताया कि जल्द ही इस सुविधा को अन्य मतदाताओं के लिए भी प्रारंभ किया जाएगा।

Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज