वार्ड 93 में जनता का काम...जनता के हाथ

 

- वार्ड 93 के पार्षद प्रतिनिधि ने बताई विकास की आगामी रूपरेखा

- मोहल्ला विकास समिति के जरिए होगा वार्ड का विकास

- वार्ड को अतिक्रमण मुक्त बनाने का जनता को दिलाया भरोसा

जस्ट टुडे 
जयपुर।
सांगानेर के 10 वार्डों में से 8 वार्डों में जनता ने कांग्रेस को पूरा समर्थन दिया है। ऐसे में अब कांग्रेस भी जनता की सेवा में कोई कसर नहीं छोडऩा चाहती है। कांग्रेस के सभी पार्षदों ने अपने-अपने वार्डों में विकास के कार्य सुनिश्चित कर लिए हैं। इसी क्रम में वार्ड 93 की पार्षद दिव्या सिंह ने भी वार्ड के चहुंमुखी विकास को लेकर पूरी रूपरेखा बना ली है। 

अतिक्रमण से वार्ड का घुट रहा गला

वार्ड 93 पार्षद प्रतिनिधि अजय रावत ने बताया कि वार्ड 93 को सभी लोग आदर्श वार्ड के रूप में देखना चाहते हैं। मुख्य बाजार सहित वार्ड में कई जगह अतिक्रमण की वजह से जनता और ग्राहकों को परेशानी हो रही है। ऐसे में नगर-निगम के सहयोग से इसे जल्द ही हटाएंगे। सड़क के बीच में लगे बिजली के पोल्स और डीपी को भी हटवाकर उचित जगह शिफ्ट कराने का पूरा प्रयास रहेगा। हमारा उद्देश्य पूरे वार्ड को स्वच्छ, सुन्दर और अतिक्रमण मुक्त बनाना है। 

जल्द होंगे विकास कार्य

उन्होंने बताया कि समूचे वार्ड में मोहल्ला विकास समितियां बनाई जाएंगी। इन समितियों के जरिए जनविकास के कार्य आसानी से हो सकेंगे। सम्पूर्ण वार्ड में जहां-जहां सड़क और रोड लाइट की कमी है, वहां का हमने पूरा सर्वे करा दिया है। जल्द ही ये विकास के कार्य भी पूरे हो जाएंगे। 


Popular posts from this blog

सांगानेर में 13 ने लिया नाम वापस, अब 37 प्रत्याशी मैदान में 

सांगानेर विधानसभा के वार्ड 75 से हटे अवैध होर्डिंग

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज